Man sitting on burning pan : सोशल मीडिया पर हर दिन एक नए बाबा ट्रेंड होते ही रहते हैं। अभी महीने भर पहले बागेश्वर धाम वाले बाबा, फिर ट्रेंड में आए करौली बाबा। अब एक और बाबा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं, और ट्रेंड करने का कारण है उनका अनोखा स्टाइल। बाबा जलते तवे के ऊपर बैठकर (Man sitting on burning pan) लोगों को आशीर्वाद दे रहें हैं, और बीड़ी जैसा कुछ पी भी रहे हैं। लोग आ रहे हैं और बाबा के पैर छू रहे हैं।
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। बाबा का नाम है गुरुदास महाराज, जो गोरक्षा का काम करते हैं। वीडियो महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के मार्डी का है। वहीं पर बाबा का आश्रम भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुदास महाराज कहते हैं वो कोई बाबा नहीं है, और वे अंधविश्वास का काम नहीं करते हैं, पर दूसरी तरफ खुद दैवीशक्तियां होने की बात करते हैं।
आजतक मीडिया हाउस से बात करते हुए बाबा ने बताया कि- मैं कोई चमत्कारी बाबा नहीं हूं और न मैं अंधविश्वास पर भरोसा करता हूं। बाबा कहते हैं कि, मेरे शरीर में दैवीय शक्ति आ जाती है तो मुझे भी पता नहीं चलता कि मैं क्या कर रहा हूं और कहां बैठा हूं। बता दें, बाबा का जो वीडियो वायरल हो रहा कहा जा रहा कि बाबा उसमे मराठी में कोई गाली दे रहें, और बाबा ने खुद उस वीडियो को रोकने के लिए भी कहा है।
वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति हरिश केदार ने बाबा को चैलेंज किया है कि- हम जिस प्लेट पर बाबा को बिठाएंगे। उस पर बाबा बैठकर (Man sitting on burning pan) दिखाएं। अगर बाबा को उस पर कोई दिक्कत या तकलीफ होती है या कोई चोट होती है तो वह उनकी जिम्मेदारी होगी।
Viral Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.