Komal Mangalani Viral Video : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जेल अधीक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही, अब जेलर मैडम को गालीबाज जेलर के नाम से ट्रोल किया जा रहा है। बात इतनी फैल गई कि जेल के DG ने जांच के आदेश दे दिये हैं। दरअसल मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Mangalani) का कथित तौर पर गाली देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। गाली वो भी जेल के किसी कर्मचारी को। वीडियो 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती का बताया जा रहा है।
बात ये है कि, अंबेडकर जयंती पर मैनपुरी के जिला जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें 2017 बैच की IPS अधिकारी कोमल मंगलानी (Komal Mangalani Viral Video) संबोधित कर रही थीं।
‘वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पहले से ही किसी बात को लेकर नाराज थीं। भाषण के दौरान कुछ दूरी पर खड़े सिपाही आपस में बात कर रहे थें। जेलर मैम गुस्से में बहन###@@ फिर पूछती हैं कौन है ये कौन बात कर रहा है। फिर कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल कर सिपाही को बोलती हैं बुला इसको यहां। मुनेश यादव है न इसका नाम।’
Video देखिये..
न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू देते हुए जेलर कोमल मंगलानी (Komal Mangalani Viral Video) ने अपनी सफाई दी और कहा-
’14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती जेल लाइन के पार्क में मनाई जा रही थी। मैं मंच पर संबोधन कर रही थी, उस दौरान कुछ लोगों ने अव्यवस्थाएं फैलाने की कोशिश की। मैं उनको सचेत कर रही थी, मैंने कई बार इशारा किया मगर वो नहीं माने तो मैंने कुछ बाते कही। मगर वीडियो में जो वायरल हो रहा है, मैंने वैसा कुछ नहीं कहा था। वो सारे अपशब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गए थे। वीडियो के साथ छेड़खानी की गई है।’
वीडियो वायरल होने पर कुछ लोग जेल अधीक्षक के सपोर्ट में बोल रहे कि- इतना तो चलता है। वहीं कुछ लोग उन्हें Troll भी करने लगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.