Mahakumbh 2025 : अगर आप भी दिव्य और भव्य महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में ठहरने के लिए ऑनलाइन कॉटेज तलाश रहे हैं तो सावधान रहें. कहीं ऐसा न हो कि साइबर फ्रॉड्स की बनाई फर्जी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करते हुए आप ऑनलाइन पेमेंट कर दें. साइबर फ्रॉड्स ने कई फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से ठगी की है. प्रयागराज के साइबर थाने में इंस्पेक्टर आलमगीर की तहरीर पर फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर मुकदमा लिखा गया है. चलिए आप भी बुकिंग के पहले जान लिजिये असली और फर्जी वेबसाइट की लिस्ट.
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन की ओर से कॉटेज (टेंट) बुकिंग के लिए वेबसाइट बनाई गई है. साइबर अपराधियों ने भी कॉटेज बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बना डाली और ठगी करने में जुट गए हैं. इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फर्जी वेबसाइट का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है, ताकि लोग झांसे में फंस जाएं.
साइबर अपराधियों ने https:// www. kumbhcottagebooking. com और reservation@ kumbhcottagebooking.com नाम से फेक वेबसाइट बनाई है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 919883453540 व फोन नंबर (1800) 270-5580 जारी किया है. फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग के नाम पर तमाम तरह के लालच भरे ऑफर भी दिये जा रहे है. 24 घंटे की टेंट बुकिंग के लिए 2 से 10 हजार रुपये ऐंठे जा रहे हैं. कुछ दिन पहले एक फर्जी वेबसाइट का लिंक मेला प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी को मिला. उस वेबसाइट को खोलकर कर्मचारियों ने देखा तो पता चला कि तीर्थ यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है. तब फर्जी वेबसाइट के संचालकों पर FIR दर्ज कराई गई.
ये हैं Mahakumbh 2025 के नाम वालेफर्जी वेबसाइट्स की लिस्ट
https://allahabadkumbhyatra.com
https://www.kumbhcottagebooking.com
Kumbh Camp Om
HOME
ये हैं अधिकृत सही वेबसाइट
https://www.rishikulkumbhcottages.com
https://www.kumbhcampindia.com
‘कुंभ सहायक” चैटबाट देगा जानकारी
महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में पहली बार ‘कुंभ सहायक” चैटबाट विकसित किया जा रहा है, जो कि विश्व की आधुनिकतम तकनीक जेनरेटिव एआइ आधारित है। ये चैटबाट महाकुंभ 2025 ऐप या वाट्सएप द्वारा संचालित होगा. चैटबाट भाषिनी एप के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी समेत 10 से अधिक भाषाओं में महाकुंभ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां देगा.
चैटबाट के जरिए आपको महाकुंभ के इतिहास, परंपरा समेत साधु, संन्यासी, अखाड़ा, स्नान के घाट, तिथियां, रास्ते, पार्किंग स्थल, रुकने ठहरने के स्थान जैसी सभी जानकारियां प्राप्त होंगी. कुंभ सहायक चैटबाट गूगल नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है.
ALSO READ : Phubbing and its Effect : रिश्तों में दरार डाल रहा मोबाइल, क्या आप भी हो रहें ‘फबिंग’ का शिकार