Mahadev Betting App Scam : इन दिनों सोशल मीडिया और न्यूज पर आप महादेव बैटिंग ऐप के बारे में जरूर सुन रहे होंगे और ये भी सुन रहे होंगे कि इस ऐप के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स को ED ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स इस सट्टेबाजी वाली ऐप के चलते फंस गए हैं, जिसमें रणबीर कपूर-टाइगर श्रॉफ से लेकर कॉमेडियन भारती सिंह, क्रुष्णा अभिषेक जैसे सेलिब्रिटिज़ शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है ये महादेव बेटिंग ऐप स्कैम (Mahadev Betting App Scam) और कौन हैं इसके पिछे के मास्टर माइंड ?
Mahadev Betting App Scam
हाल ही में रणबीर कपूर को ED यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरट ने महादेव बेटिंग ऐप से संबंधित एक समन भेजा था और उन्हें 6 अक्टूबर को ED के रायपुर छत्तीसगढ़ ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, पर रणबीर कपुर ने ED से इसके लिए 2 हफ्ते का समय मांगा है। इस मैटर में सिर्फ रणबीर कपुर ही नहीं, बल्की कई सेलेब्स का नाम सामने आया है, चलिए वो भी जानते हैं।
इन स्टार्स का नाम आया सामने
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, नुसरत बरुचा, भारती सिंह, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली अस्गर, विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़, एली अब्राहम, सनी लिओनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
भेलाई में कुछ साल पहले महादेव बेटिंग की शुरुआत हुई थी, जिसके मालिक का नाम है सौरभ चंद्रकान्त। दिलचस्प बात तो ये है कि सौरभ छत्तीसगढ़ में कभी जूस बेचा करता था। अब 28 साल के सौरभ के पीछे ED हाथ धोकर पड़ी है, और इसकी तलाश कर रही है। सौरभ के ऊपर आरोप है कि उसने अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ महादवे बेटिंग ऐप जो कि एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप है, इसका दुबई से संचालन करता है। इसका सालाना कारोबार 30 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्रकान्त और रवि उप्पल मनी लॉउन्ड्रिंग केस में वान्टेड हैं। ED की सूत्रों की माने तो, सौरभ ने 18 सितंबर 2022 को दुबई के एक 5 स्टार होटल में पार्टी दी थी। 42 करोड़ रुपये में होटल की बुकिंग की गई थी। इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे, जिसके लिए सौरभ ने 40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसी साल फरवरी में सौरभ ने अपनी शादी में अपने परिवार वालों को प्राइवेट जेट के जरिए दुबई बुलाया था। इस शादी में बॉलीवुड के 17 सेलिब्रेटिज़ ने परफॉर्म भी किया था।
पिछले साल सितंबर से चल रही इस केस की इंवेस्टिगेशन में अब जाकर बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप एक गेम ऐप है, जिसे 30 सेंटर्स से ज्यादा में ऑपरेट किया जाता है। इसके प्रमोटर्स दुबई से हैं, जहां खुद बेटिंग अवैध है। रायपुर, कोलकाता, भोपाल, मुंबई के अलग अलग जगहों पर छापेमारे में 417 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जब्त कर ली गई है।
क्या है इन बॉलीवुड स्टार्स का कनेक्शन
इन सभी सेलिब्रेटीज ने महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ की शादी का फंक्शन अटेंड किया था। दुबई में हुई अपनी शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किये थे। शादी में इन सभी सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था, जिसके लिए सभी को अच्छी-खासी अमाउंट दी गई थी।
जूस बेचने वाला कैसे बना इतना बड़ा आदमी
महादेव बेटिंग ऐप के दो प्रमोटर हैं, सौरभ चंद्रकान्त और रवि उप्पल। दोनों शुरु से सट्टेबाजी में लगे थे। दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। रवि और उप्पल ने दुबई में एक शेख और एक पाकिस्तानी के साथ सेटिंग कर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप लॉन्च किया। देखते ही देखते दोनों सट्टेबाजी की दुनिया में आगे तक पहुंच गए। ये दोनों इसे गेमिंग ऐप बताते हैं पर ED को शक था कि इस ऐप के जरिए सट्टेबाजी (Mahadev Betting App Scam) का धंधा किया जा रहा है।
इस बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App Scam) अई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है। ED को शक है कि इस ऐप में अंडरवर्ड का पैसा भी लगा है। सौरभ और रवि का नेटवर्क, सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि UAE, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान में भी है। ED दोनों की तलाश में लगी हौ और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) भी जारी है।
Read Also – दोस्त को 2,000 रुपये ट्रांसफर किए, जब अपना अकाउंट चेक किया तो मिले 753 करोड़ !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.