Lawrence Bishnoi Targets Hit-List : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है, और इस खुलासे के बाद NIA अधिकारी मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रहे हैं. बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई और कुछ ही घंटों बाद बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने हत्या की जिम्मेदारी ली.
इंडिया टुडे में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार उनकी टीम को, विशेष रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के डीटेल्स मिले हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जो इस समय जेल में है, ने एनआईए को अपनी हिट-लिस्ट में टॉप टार्गेट्स के बारे में बताया था. इनमें से कुछ लोगों का पहले ही हिंसक अंत हो चुका है, जबकि अन्य अभी भी गिरोह के रडार पर हैं. बिश्नोई गैंग के टॉप लिस्ट में इन लोगों का नाम शामिल है.
लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में और 5 लोग कौन है ?
Lawrence Bishnoi Targets Hit-List
सलमान खान
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मेन टार्गेट (Lawrence Bishnoi Targets Hit-List) बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हैं. एनआईए दस्तावेजों के अनुसार, बिश्नोई 1998 में सलमान खान द्वारा काले हिरण की हत्या का बदला लेना चाहता है, बिश्नोई समुदाय काले हिरन की पूजा करते हैं, और उन्हें पवित्र माना जाता है.
बिश्नोई ने अपने सहयोगी संपत नेहरा को खान के मुंबई स्थित घर पर निगरानी रखने के लिए भेजा था, बिश्नोई ने बताया कि जब नेहरा को हरियाणा पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया तो प्लान फेल हो गया.
अप्रैल 2024 में, सलमान खान के घर को फिर से निशाना बनाया गया जब बंदूकधारियों ने भागने से पहले कई राउंड गोलियां चलाईं थी, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी.
शगनप्रीत सिंह
बिश्नोई गैंग की लिस्ट में अगला निशाना मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत सिंह हैं. बिश्नोई का मानना है कि शगनप्रीत ने विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को शरण दी थी, जो उनके करीबी सहयोगी थे, जिनकी अगस्त 2021 में मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिश्नोई, जो मिद्दुखेड़ा को बड़ा भाई मानता था, शगनप्रीत की हत्या करके बदला लेना चाहते है.
मनदीप धारीवाल
लॉरेंस बिश्नोई का आरोप है कि फरार गैंगस्टर गौरव पाडियाल (उर्फ लकी पाडियाल) का सहयोगी, मनदीप धारीवाल ने विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों की मदद करके खुद को बिश्नोई की हिट-लिस्ट में डाला है. पड़ियाल दविंदर बंबीहा गैंग का मुखिया है. धारीवाल, जो पडियल का व्यवसाय संभालते थे, की फिलीपींस में गोली मारकर हत्या कर दी गई, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी बरार गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
कौशल चौधरी
बिश्नोई ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी पर भी निशाना साधा है, जो वर्तमान में गुरुग्राम जेल में बंद है. बंबीहा गिरोह से जुड़े और बिश्नोई के कट्टर दुश्मन कौशल चौधरी पर मिद्दुखेरा के हत्यारों को हथियार मुहैया कराने का आरोप था. बिश्नोई ने किसी भी कीमत पर चौधरी को खत्म करने की इच्छा व्यक्त की थी.
अमित डागर
जेल में बंद गैंगस्टर और राइवलरी गैंग का सदस्य, अमित डागर भी बिश्नोई के निशाने पर है. डागर को मिद्दुखेरा की हत्या में फंसाया गया था और वह कौशल चौधरी का करीबी सहयोगी है. उसने सात हत्याओं और एक दर्जन से अधिक वसूली के मामलों को कबूल किया है और अगस्त 2018 में गुरुग्राम में गोलीबारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये खुलासे तब हुए हैं जब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Targets Hit-List) को बाबा सिद्दीकी की हत्या का श्रेय लेने के बाद जांच का सामना करना पड़ रहा है, जिसे पुलिस एक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के रूप में जांच कर रही है. बिश्नोई गैंग के गिरोह के बड़ा नेटवर्क, जिसमें 11 राज्यों में 700 से अधिक शूटर शामिल हैं, की तुलना दाऊद इब्राहिम के क्रिमिनल एंपायर से की गई है.
ALSO READ : Ratan Tata’s 10 Inspirational Words : रतन टाटा की कही वो 10 बातें जो हर इंसान को बनाती है खास