2000 Notes : 2000 रुपये के नोटों के बैंक खाते में जमा करने या उन्हें दूसरे मूल्य के नोटों में बदलने का आज यानी 7 अक्टूबर को अंतिम दिन है। RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के दो हजार रुपये के नोट अभी भी प्रचलन में है। RBI ने इसी साल 19 मई को 2000 रुपये (2000 Notes) के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी।
Last day to exchange Rs 2000 Notes
RBI ने पिछले सप्ताह ही 2000 रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने की तारीख को बढ़ाकर सात अक्टूबर किया था। RBI गर्वनर ने बताया कि अब तक वापस आए कुल नोटों में से 87 परसेंट नोट बैंक खातों में जमा हुए हैं, जबकि बचे नोट अलग अलग काउंटर्स के जरिए बदले गए हैं। अ तक 3.43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के नोट वापस आ गए हैं।
8 अक्टूबर से इन जगहों पर बदले जा सकेंगे 2000 के नोट
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर से 2000 रुपये के नोटों (2000 Notes) को RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है। इन कार्यालयों में एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये के नोट (2000 के दस नोट) ही बदले जाएंगे।
जिन लगों के घऱ इन कार्यालयों से दूर हैं व डाक से अपने नोटों (2000 Notes) को RBI कार्यालय में भेजकर उन्हें सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं।
इन बातों का रखे ध्यान
- अब 2000 रुपये के नोट न तो किसी बैंक शाखा में जमा होंगे और नही इन्हें बदला जा सकेगा।
- RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों में एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदले जा सकेंगे।
- लोग क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए अपने बैंक खातों में भी दो हजार रपुये के नोट जमा कर सकेंगे।
- RBI के जरिए 2000 रुपये के नोटों को बैंक खाते में जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
- नोटों को बैंक खाते में जमा कराने के लिए पहचान पत्र और बैंक खाते से रिलेटेड जानकारी देनी होगी।
- दो हजार रुपये के नोट अगले आदेश तक कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे।
यहां है RBI के क्षेत्रीय कार्यालय
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम
Read Also – 2000 के नोट की निकली अर्थी! सोशल मीडिया पर Memes देखकर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.