Kumar Vishwas Statement on RSS : उज्जैन में रामकथा के दौरान मशहूर कवि डॉ कुमार विश्वास ने बातों ही बातों में आरएसएस और वामपंथियों को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी। विवादित इसलिए क्योंकि उनके इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और सोशल मीडिया पर शेम ऑन कुमार विश्वास (Shame_On_Kumarvishwas) का ट्रेंड चलने लगा। बात बढ़ी तो कुमार विश्वास ने एक वीडिया बनाकर लोगों से माफी मांगी, पर तीर तो कमान से निकल चुकी थी। वापस कहां से आएगी। मतलब बवाल अभी भी मचा हुआ है। तो ऐसा क्या कह दिया कुमार विश्वास ने आईये जानते हैं।
कुमार विश्वास के इस किस्से का वीडियो हुआ वायरल
कुमार विश्वास ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया (Kumar Vishwas Statement on RSS) कि 4-5 साल पहले बजट आने वाले था। मैं अपने घर के स्टूटियो पर खड़ा था। एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया वो बच्चा हमारे साथ काम करता है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में काम करता है। उसने मुझसे बोला भइया बजट आने वाला है, कैसा आना चाहिये। मैने कहा तुमने राम राज्य की सरकार चुनी है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिये। बच्चे ने कहा राम राज्य में बचट कहां होता था। मैने कहा – तुम्हारी यही समस्या है कि वामपंथी तो कुपढड हैं और तुम अनपढ़ हो।
वामपंथी कुपढ़ तुम अनपढ़
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा इस देश में दो लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक हैं वामपंथी जो कुपढ़ है, उन्होंने पढ़ा सब है पर गलत पढ़ा है। दूसरे ये वाले हैं, जिन्होंने पढ़ा कुछ नहीं है सिर्फ बोलते हैं। हमारे वेदों में….भाई पढ़ भी लो। बस कुमार विश्वास का यही बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बवाल मचने में समय नहीं लगा। वीडियो वायरल (Kumar Vishwas Statement on RSS) होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा ‘कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान’।
बवाल बढ़ा तो मांगी फाफी
बवाल बढ़ता देख कमुरा विश्वास ने एक वीडियो (Kumar Vishwas Statement on RSS) जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा – ‘बहुत खराब स्वास्थ्य और बुखार के बावजूद, मैं बाबा महाकाल की कृपा से दो घंटे से अधिक समय तक रामकथा कही। कथा प्रसंग में मेरे कार्यालय में काम करने वाले एक बालक पर मैंने टिप्पणी की। संयोग से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करता है। पढ़ता-लिखता कम है, बोलता ज्यादा है। मैंने उससे कहा कि तुम पढ़ा-लिखा करो। वामपंथी कुपढ़ है और तुम अनपढ़ हो। बस इतनी-सी बात थी। उन्होंने कहा कि जो मैं बोल रहा हूं वहीं अर्थ समझें नए अर्थ समझेंगे तो मैं उसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं। इसके बाद भी, अगर आपकी बुद्धी में ये प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो उसके लिए मुझे माफ करें’।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.