Photo Journalist Sudhir Upadhyay : मेट्रो सिटी कोलकाता के फेमस और सीनियर फोटो जर्नलिस्ट सुधीर उपाध्याय का 82 साल की उम्र में मंगलवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। सुधीर पिछले 2 सालों से बीमार चल रहे थें। फोटो बाबू के नाम से फेमस सुधीर उपाध्याय (Photo Journalist Sudhir Upadhyay) कोलकाता ही नहीं बल्कि बंगाल के जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट थे।
सामाजिक से लेकर राजनीतिक क्षेत्र की तमाम हस्तियों से सुधीर उपाध्याय के गहरे ताल्लुक थे। गंगासागर मेला कवरेज का उन्होंने रिकार्ड बनाया था। सुधीर उपाध्याय (Photo Journalist Sudhir Upadhyay) ने 50 सालों तक लगातार कोलकाता के प्रसिद्ध गंगासागर मेला की कवरेज की है। न केवल कैमरा बल्कि कलम पर भी सुधीर की बेहतरीन पकड़ थी। बीच बीच में वे आलेख भी लिखते थे।
सुधीर (Photo Journalist Sudhir Upadhyay) ने कोलकाता में होने वाले कई नेशनल-इंटरनेशनल मैचों की भी कवरेज और फोटोग्राफी की है। सुधीर सनमार्ग मीडिया हाउस के फोटो जर्नलिस्ट थे और लम्बे अर्से तक पत्रकारिता जगत में एक्टिव रहे । फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था। उनके निधन की खबर मिलते ही लोगों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोटो जर्नलिस्ट सुधीर उपाध्याय के निधन पर शोक वयक्त किया है। ममता बनर्जी ने अपने X अकाउंट पर सुधीर को श्रद्धंजलि देते हुए लिखा-
‘यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सुधीरदा, पश्चिम बंगाल के सबसे वरिष्ठ समाचार फोटोग्राफर, सन्मार्ग के सुधीर कुमार उपाध्याय, अब नहीं रहे। एक अनुभवी न्यूज़मैन और कैमरामैन, सुधीरदा हमारे सभी कार्यक्रमों में सर्वव्यापी थे और उनके जाने से एक गहरा शून्य पैदा होगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
सुधीर अपने पीछे अपने तीन पुत्र दीपक, दिलीप, दीपेन और पुत्री दीपा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।
Read Also – सिलेंडर ब्लास्ट में मासूमों के सिर से उठा मां-बाप का साया ! फरिश्ता बनकर वाराणसी के डॉक्टर ने दिया सहारा
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.