World’s Highest Post Office : दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस, जो समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है। ये और कहीं नहीं हमारे भारत देश में ही है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल – स्पीती घाटी में स्थित ये पोस्ट ऑफिस (World’s Highest Post Office) यहां का फेमस टूरिस्ट प्वाइंट भी है। इसी साल 2022 में इस पोस्ट ऑफिस का रेनोवेशन भी किया गया है। इस पोस्ट ऑफिस का पिन कोड 172114 है। आइये दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस के बारे में थोड़ा डीटेल में जानते हैं।
रिनचेन हैं यहां के सबसे पुराने पोस्टमैन
हिक्किम पोस्ट ऑफिस (World’s Highest Post Office) 5 नवंबर 1983 यानी 39 सालों से कार्य कर रहा है। रिनचेन चेरिंग यहां के पोस्टमैन हैं। जो इस पोस्ट ऑफिस की तरह ही काफी फेमस हैं। रिनचेन इस पोस्ट ऑफिस में पिछले 30 सालों से कार्य कर रहे हैं। पिछले 30 सालों से रिनचेन अकेले ही इस पोस्ट ऑफिस का सारा काम करते हैं। रिनचेन अपने टाइम में एक फास्ट रनर थें। रिनचेन यहां से लेटर्स को पहले काज़ा भेजते हैं। यहां से लेटर रिकांग पियो जाता है और वहां से दिल्ली पहुंचता है।
सोशल मीडिया पर वायरल है हिक्किम पोस्ट ऑफिस
यहां एक और पुराना छोटा डाकघर मिट्टी के घर में बना हुआ है। यह पोस्ट ऑफिस साल में छह महीने भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है। हाल ही में इस पोस्ट ऑफिस का रेनोवेशन कराया गया है। यहां एक बड़े आकार का पोस्ट बॉक्स के शेप में पोस्ट ऑफिस सेट किया गया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है। और यहां आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी ये एक अट्रैक्टिव प्वाइंट है।
आप भी इस तरह पहुंच सकते हैं World’s Highest Post Office देखने
अगर आपको भी दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस (World’s Highest Post Office) देखना है तो, यहां पहुंचने के लिए शिमला सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है जो 160 किलोमीटर की दूरी पर है और सबसे करीबी एयरपोर्ट कुल्लू है करीब 80 किलोमीटर है। आप काज़ा से बस पकड़ कर हिक्किम पहुंच सकते हैं। बस दिन में केवल एक बार दोपहर 2 बजे ही निकलती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.