Nephrotic Syndrome : 3 से 8 साल तक के बच्चों को पेट में दर्द और सूजन, आंखों में जलन को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिये। ये नेफ्रोटिक सिंड्रोम के सिम्पटम्स हो सकते हैं, जो किडनी की समस्या होती है। वैसे तो ये बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, पर बच्चों में ये ज्यादा देखने को मिलती है। नेफ्रोटिक सिंड्रोम में बॉडी से अतिरिक्त प्रोटीन पेशाब के रास्ते निकल जाती है। आइये समझते हैं क्या होता है नेफ्रोटिक्स सिंड्रोम, और क्या होते हैं इसके लक्षण।
क्यो होता है नेफ्रोटिक्स सिंड्रोम
What is Nephrotic Syndrome
नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic Syndrome) कोई बीमारी नहीं बल्कि कई बीमारियों के लक्षणों का समूह है। यह समस्या किडनी के ठीक से काम न करने के कारण होती है। इस समस्या में शरीर से प्रोटीन पेशाब के साथ बाहर निकल जाता है। ऐसा होने पर नेफ्रोटिक सिंड्रोम का खतरा बढ़ जाता है। यह 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों में अधिक होती है।
किडनी टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है, पर जब किडनी की छलनी में छेद बड़े हो जाते हैं तो किडनी पेशाब के साथ प्रोटीन को बाहर निकालने लगती है। इससे शरीर में प्रोटीन की कमी होने लगती है और नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम का खतरा बढ़ जाता है।
बच्चों को हो ये समस्या तो न करें नजरअंदाज
भूख न लगना
अचानक वेट बढ़ना
स्किन पर घाव और दाने
ड्राई स्किन
हाई कोलेस्ट्रॉल
थकान और कमजोरी
पेशाब में झाग आना
पेशाब का रंग लाल या पीला होना
नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम से होने वाली समस्याएं क्या हैं?
हाई बीपी
कोलेस्ट्रॉल बढ़ना
किडनी खराब
गुर्दे खराब
निमोनिया हो जाना
मेनिंगेटिज़
खून का थक्का
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.