Google Bard : ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने Bard को लॉन्च कर दिया है। गूगल के CEO सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर Google Bard और Chat GPT ट्रेंड करने लगा। Bard एक कन्वर्सेशनल AI सर्विस है जो हाई-क्वालिटी रिस्पॉन्स देने के साथ ही मुश्किल चीजों को आसान बना देता है। तो चलिए जानते है, Bard काम कैसे करता है, और इसका एक्सेस कैसे ले सकते हैं। गूगल बार्ड और चैट जीपीटी में अंतर क्या होगा, और क्या है Google Bard की खासियत।
क्या है Google Bard –
- आसान तरीके से समझिये तो, Google Bard एक AI-संचालित ChatBot है जो ChatGPT के समान संवादात्मक तरीके से कई प्रश्नों के उत्तर दे सकता है।
- Bard वेब से लेटेस्ट,हाई-क्वॉलिटी आन्सर ढूंढकर यूजर्स को देता है।
- वहीं, ChatGPT आमतौर पर 2021 तक के डाटा की जानकारी देता है, इसे लेकर कई सारे वीडियोज़ भी आएं, जिसमें देखा गया कि कुछ मामले में चैट जीपीटी पूराना जवाब देता है। इसमें लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन को लेकर थोड़ी मुश्किल होती है।
- गूगल Bard को LaMDA के लाइटवेट मॉडल वर्जन के साथ लॉन्च कर रही है। LaMDA ((Language Model for Dialogue Applications) एक कन्वर्सेशनल न्यूरल लैंग्वेज मॉडल है।
- इससे ज्यादा फीडबैक भी मिलेगा और गूगल आउटर यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक को भी अपनी टेस्टिंग के साथ शेयर करेगा, ताकि ये कंफर्म हो सके की Bard से मिलने वाला आन्सर, हाई-स्टैंडर्ड और रियल-वर्ल्ड इन्फर्मेशन पर बेज्ड है।
- Google Bard हाई क्वालिटी आन्सर और रिस्पॉन्स देने के साथ ही कठिन चीजों को सिंपल बनाने जैसे काम कर सकता है।
- फिलहाल गूगल ने Bard को कुछ टेस्टर के लिए प्रोवाइड कराया है, आने वाले दिनों में गूगल इस AI Tool को दुनिया भर में आम लोगों के लिए लॉन्च करेगी।
Google Bard फिलहाल आम लोगों के लिए एवेलेबल नहीं है, कुछ सेलेक्टेड यूजर्स इसका एक्सेस कर सकते हैं। Google “LaMDA का लाइटवेट मॉडल संस्करण” जारी कर रहा है, जिसके लिए काफी कम कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है। इससे Google को अधिक फीडबैक्स मिल सकेंगे।
Chat GPT क्या है
Chat GPT को Open AI ने तैयार किया है। ये एक मशीन लर्निंग पर बेस्ड AI Tool है, जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डाटा फीड किया गया है। ये किसी भी सवाल का जवाब आपको Google से बेहतर तरीके से दे सकता है।
Chat GPT और Google Bard में अंतर क्या है
Chat GPT आपको किसी भी सवाल का जवाब भले ही गूगल से बेहत तरीके से देता हो, पर इसमें जो पब्लिकली डाटा फीड है वो 2021 तक के डाटा के अनुसार है, यानी इसमें आपको जो जवाब मिलेंगे वो मौजूदा लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन के अकॉर्डिंग कभी कभी नहीं भी मिल सकते हैं। वहीं Google Bard वेब पर मौजूद सबसे लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन के आधार पर आपको सवालों के जवाब दे सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसका एक्सेस कुछ बीटा टेस्टर को दिया है।
Twitter पर शेयर हो रहे Chat GPT और Bard के Memes
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.