Digital Currency : क्रिप्टो करेंसी दुनियाभर में चर्चा का टॉपिक है। दुनिया के कई देशों में क्रिप्टो को अपनाया भी गया है। हालांकि भारत के साथ-साथ ज्यादातर देशों में इसको लेकर कोई नियम-कानून नहीं हैं और न ही सरकार ने इसे मान्यता दी है। इसके बावजूद लोग इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। अगर आप भी क्रिप्टो यानी डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करते हैं या करना चाहते हैं तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान में रखें।
रिसर्च के बाद करें Digital Currency में इन्वेस्ट
क्रिप्टो यानी डिजिटल करेंसी को लेकर आप अपने स्तर पर पूरी रिसर्च और छानबीन कर लें। दूसरों की बातों में आकर इन्वेस्ट न करें, जब तक आप खुद इस एसेट क्लास को अच्छी तरह नहीं समझते। इसमें निवेश करने की गलती बिलकुल न करें।
भरोसेमंद प्लेटफॉर्म के जरिए ही करें इन्वेस्ट
मार्केट में कई प्लेटफॉर्म क्रिप्टो (Digital Currency) में इन्वेस्ट की फैसिलिटी दे रहे हैं। आप किसी फेमस और भरोसेमंद प्लेटफार्म के जरिए ही इन्वेस्ट करें, जिसने मार्केट में अपनी अच्छी पोजिशन और भरोसा बनाया है।
सही क्रिप्टो पहचानें
मार्केट में बिटकॉइन, ईथर, डॉजकॉइन जैसी हजारों तरह की डिजिटल या क्रिप्टो करेंसी मौजूद है। जिस डिजिटल करेंसी को आप समझते है या बाजार में जिसकी विश्वसनीयता है, सिर्फ उसी में इन्वेस्ट या ट्रेड करें। सस्ती के चक्कर में किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट न करें।
छोटे इन्वेस्टमेंट से शुरुआत करें
क्रिप्टो (Digital Currency) में हमेशा छोटी अमाउंट से ही इन्वेस्ट की शुरुआत करे। निवेश सलाहकारों का कहना है कि अपने पोर्टफोलियो में इस एसेट को अभी बहुत जगह न दें। कुल निवेश का 5 से 7% ही क्रिप्टो में इन्वेस्ट करें।
जोखिम और उतार-चढ़ाव का रखे ध्यान
क्रिप्टो रातोरात अमीर बनाने का नुस्खा नहीं है। यह बहुत ही उतार-चढ़ाव और जोखिम वाली एसेट है, इसलिए इसमें इन्वेस्ट करने से पहले जोखिम के लिए तैयार रहे। उतना ही इन्वेस्ट करें जितना आप जोखिम उठा सकते हैं।
ALSO READ – भारत में लागू हुआ CAA कानून, जानिए किसे मिलेगी नागरिकता