Khedapati Hanuman Temple : सनातन धर्म में देवी-देवताओं के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। बात करें प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी की तो ऐसा कोई शहर या गांव नहीं होगा जहां उनका पवित्र मंदिर न हो। ऐसा ही एक प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है मध्यप्रदेश के खरगोन में, जहां मंदिर के भक्त हनुमानजी की प्रतिमा पर जितना भी गाढ़ा चोला चढ़ा दें, वो टिक नहीं पाता। कुछ ही देर में चोला प्रतिमा से निकल जाता है और प्रतिमा अपने प्राचीन रूप में नजर आने लगती है।
Khedapati Hanuman Temple
साल में 2 बार होता है भंडार
खरगोन से 50 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के किराने मंडलेश्वर में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Temple) में हर दिन होने वाली इस अलौकिक घटना को भक्त हनुमानजी का चमत्कार और आशीर्वाद मानते हैं। 40 सालों से अनवरत शनिवार की शाम यहां सुंदरकांड होता है। यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां साल में दो बार विशाल भंडारा होता है। पहली हनुमान जयंती और दूसरी नवरात्रि में।
हनुमानजी के साथ विराजमान हैं माता अंजनी और शनिदेव
बताया जाता है कि शहर में श्री खेड़ापति हनुमानजी का यह मंदिर सबसे पुराना है, जो परमार कालीन प्रतीत होता है। मंदिर में माता अंजनी के साथ विराजित हनुमानजी के अलावा शनिदेव, शिवलिंग और वीर तेजाजी महाराज भी हैं। वैसे हनुमानजी ब्रह्मचारी है, पर विवाह के बाद इस मंदिर में नया जोड़ा सबसे हनुमानजी का दर्शन करता है, फिर आशीर्वाद के बाद ही दांपत्य जीवन की शुरुआत करता है।
चाहे जिता गाढ़ा हो सिंदुर, निकल जाता है खुद ही
25 सालों से मंदिर में सेवा दे रहे पुजारी कानूनगो बताते हैं कि नगर का सबसे पुराना मंदिर होने से सबसे ज्यादा भक्त यहीं दर्शन के लिए आते हैं। मंगलवार और शनिवार को प्रातः 3-4 बजे से भक्त भगवान को चोला चढ़ाने आ जाते है। मान्यता है कि भगवान साक्षात होकर सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। बरसों से दर्शन और चोला चढ़ाने आ रहे भक्त का कहना है कि दूसरे मंदिरों में चोला चढ़ाने पर सिंदूर की मोटी परत प्रतिमा पर जम जाती है, पर यहां कितना भी गाढ़ा या मोटा चोला चढ़ा दें, वह खुद ही निकल जाता है।
बड़ी संख्या में चोला चढ़ाने के बावजूद हमेशा मूर्ति अपने मूल स्वरुप में ही दिखाई देती है। उनका मानना है कि यह भगवान का चमत्कार ही है। हनुमानजी सबका चोला स्वीकार्य करके सभी को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
Also Read – भारत में इस जगह होती है भूत पूजा ! सिर कटी मूर्ती से लोग मांगते हैं मन्नत, लगता है मेला
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.