TTE viral video : खड़गपुर में एक टिकट चेकर पर बिजली का तार गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और इस घटना का एक CCTV वीडियो वायरल (TTE viral video) हो गया है। करंट की चपेट में आने से TTE इतनी बुरी तरह प्लैटफॉर्म पर गिरता है कि लोगों को होश उड़ जाएंगे। वेस्ट बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टीटीई एक प्लेटफार्म पर खड़ा होकर अपने किसी साथी से बात कर रहा था, तभी यह घटना हुई। फिलहाल TTE खतरे से बाहर है। वायरल वीडियो को देखकर एक बार के लिए आप के भी होश उड़ जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा फुटेज
करंट से झुलसने और प्लैटफॉर्म पर गिरने से लगी चोटों के बावजूद, अस्पताल लाए जाने पर व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर है। घटना का एक खौफनाक वीडियो, जो CCTV कैमरे में कैद हो गया (TTE viral video)था, इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में शख्स पटरी से हटकर प्लेटफॉर्म पर किसी से बातचीत करता नजर आ रहा है। बात करते हुए शख्य उसके पीछे ढीली पड़ी हुई करंट दौड़ रही तार से सट जाता है।
पलक झपकते ही लगा करंट
वायरल वीडियो (TTE viral video) में देखा जा सकता है कि कैसे तार से सटते ही शख्य खड़े खड़े ही पीछे की तरफ रेलवे ट्रैक पर तेजी से गिर जाता है। शख्स के सिर और पैर से चिंगारी निकलती हुई भी देखी जा सकती है। पास में खड़े दूसरे शख्स को जब तक कुछ समझ आता पूरा कांड हो चुका था। वो भी आवाज सुनकर पिछे की तरफ भागा। फिर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
DNA में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार, रेलवे के एक अधिकारी ने ट्विटर पर दावा किया है कि, ढीली केबल की तार का टुकड़ा किसी पक्षी द्वारा गिरा होगा। चिड़िया छोटे छोटे तारों को उठाती हैं। वहां कोई फुटओवर ब्रिज भी नहीं था कि तार किसी ने ऊपर से फेंक दिया हो। फिलहाल घायल TTE की हालत अब स्थिर है।
Viral Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.