London Indian Mission : एक तरफ पंजाब में जहां खालिस्तानी समर्थक भगौड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ऑपरेशन चला रही है। वहीं दूसरी ओर इसका असर लंदन तक भी देखा जा सकता है। अमृतपाल सिंह और खालिस्तानी समर्थकों का लंदन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भारतीय उच्चायोग (London Indian Mission) से भारत का झंडा हटाकर खालिस्तानी झंडा लगाते देखा जा सकता है। भारत ने इस घटना की निंदा भी की है। वहीं इस दौरान भारतीय मिशन के एक अधिकारी की लोग तारीफ भी कर रहे, जिसने भारत के झंडे को नीचे गिरने नहीं दिया।
भारत सरकार ने जताई नाराजगी
इस वीडियो के सामने आने पर भारत सरकार ने भी रविवार की रात ब्रिटिश राजदूत को तलब किया है और भारतीय मिशन (London Indian Mission) में सुरक्षाकर्मियों की कमी होने पर जवाब और स्पष्टीकरण भी मांगा है। विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा इस घटना से यूके सरकार की उदासीनता का पता चलता है। बता दें, खालिस्तानी समर्थकों की इस हरकत के बाद, इंडियन ऑफिशियल्स ने पहले से भी बड़ा झंडा इंडियन मिशन के बाहर लगा दिया है। पहले, इस वीडियो देखिये, फिर पूरा मामला जानिये।
भारतीय अधिकारी ने तिरंगे को बचाया, तो हुई तारीफ
वहीं, भारतीय एक्टविस्ट तहसीन पूनेवाला ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए मौके पर मौजूद भारतीय मिशन के एक अधिकारी की तारीफ की है, जिसने घटना के वक्त तिरंगे को गिरने नहीं दिया। वायरल हो रहे वीडियो में, भारतीय उच्चायोग (London Indian Mission) के एक अधिकारी को एक खालिस्तानी समर्थक से तिरंगे को बचाते हुए और खालिस्तानी झंडे को फेंकते हुए देखा जा सकता है।
तहसीन पूनेवाला ने क्या कहा
एक्टिविस्ट तहसीन पूनेवाला ने Tweet किया, ‘भारतीय उच्चायोग का यह बहादुर अधिकारी हमारे तिरंगे को नीचे उतारने की कोशिश करने वाले खालिस्तानी तत्वों का बहादुरी से मुकाबला करने के लिए प्रशंसा का पात्र है। लंदन में हमारे उच्चायोग पर आतंकी हमले को देखकर दिल दहल गया। इसे हाईलेवल पर ले जाने की जरूरत है!
अमृतपाल के सपोर्टरों ने किया था हंगामा
बता दें, खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने रविवार को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग (London Indian Mission) के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के झंडे और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। खालिस्तानी समर्थकों ने फ्री अमृतपाल सिंह, वी वांट जस्टिस, वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह जैसे नारे भी लगाए।
इस घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को तलब किया और उनसे घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। भारत सरकार ने कहा, यह उम्मीद की जाती है कि यूके सरकार इस घटना में शामिल हर व्यक्ति की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी, और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए भी ठोस कदम उठाएगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.