Saffron Hijab : नकाब पर गेरुआ दुपट्टा ओढ़कर पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची एक महिला को शहर राजी ने यह कहकर धमकाया कि तुमने गेरुआ नकाब (Saffron Hijab) पहना है अब तुम हिन्दू हो गई है। मामला कानपुर का है, जहां अलहिवा हासमी नाम की महिला ने शहर काजी हाफिज अब्दुल कुडूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अलहिवा हासमी का कहना है कि सीएम से जनता दरबार में मिलकर कानपुर लौटने के बाद जब वह शहर काजी के पास पहुंची तो उन्होंने उसे डंडा दिखाया और अपशब्द भी कहे। साथ ही यह भी कह दिया कि ‘तुम मुख्यमंत्री से मिलकर आई हो, इसलिए अब तुम हिन्दू हो गई हो। इस शहर में अब रहने लायक नहीं।’
अलहिवा का आरोप है कि उसके भाइयों ने पिता की मौत के बाद 26 फरवरी 2000 में उनकी सम्पत्ति हड़पकर अलग कर दिया था। इसी बात की वह लड़ाई लड़ रही थी। इसी दौरान इलाके के कुछ दबंग युवकों ने परेशान करना शुरू कर दिया। वह आते जाते उनके साथ अभद्रता करते थे। भद्दे कमेंट्स करते थे।
हमें अपना बॉयफ्रेंड बना लो भाइयों को लात मारकर निकाल देंगे
पीड़िता का आरोप है कि दबंग युवकों ने उन्हें कमेंट करते थे कि- ‘तुम्हारा अपने भाइयों से विवाद चल रहा है हमें अपना बॉयफ्रेंड बना लो, तुम्हारे भाइयों के हाथ पैर तोड़कर घर से बेदखल कर देंगे। पीड़िता ने कहा कि उनका इलाके में रहना दूभर हो गया है।
भाजपा की सरकार तभी तक बची हो
पीड़िता ने कहा कि जब कहीं कोई सुनवाई और कार्रवाई नहीं हुई तब अप्रैल 2022 में वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची। अब फिर दबंग उन्हें धमकी दे रहे हैं कि ‘जब तक भाजपा सरकार है तभी तक बची हुई हो। सरकार जाने के बाद तुम्हारा बहुत बुरा हाल होगा।’
पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वह 29 नवम्बर 2023 शहर काजी अब्दुल कुद्दूस से मुलाकात की। महिला का आरोप है कि शहर काजी ने उन्हें अपशब्द कहे और डंडा भी दिखाया। ये भी कहा कि तुम सीएम से मिलकर आई हो भगवा नकाब (Saffron Hijab) पहना है अब तुम तो हिन्दू हो गई हो। शहर में रहने लायक नहीं हो।
Also Read – बीमार भाई को बहन ने डोनेट की किडनी, तो पति ने वाट्सएप पर दे दिया 3 तलाक !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.