E Rickshaw Dispute : उत्तर प्रदेश के कानपुर कैंट में मंगलवार को ई-रिक्शा को लेकर हुए विवाद (E Rickshaw Dispute) के बाद एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर अपने भतीजे को आग लगा दी। भतीजे को बचाने की कोशिश में पीड़िता की पत्नी समेत दो महिलाएं भी आग में बुरी तरह झुलस गईं। कानपुर कैंट के बादलीपुरवा निवासी रामकुमार (40) अपनी पत्नी सपना (35) के साथ रहता था। इलाज के दौरान सपना की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले कोविड काल में रामकुमार के फूफा राम नारायण उसके यहां रहने आए थे। दोनों ने डेढ़ साल पहले ई-रिक्शा खरीदा था जिसे लेकर काफी दिनों से दोनों में विवाद (E Rickshaw Dispute) चल रहा था। मंगलवार की सुबह राम नारायण पेट्रोल से भरी छोटी बाल्टी लेकर बैठा था, जैसे ही रामकुमार घर से बाहर आया, तो राम नारायण ने उस पर पेट्रोल डाल दी, और आग लगाकर भाग गया।
रामकुमार की चीख-पुकार सुनकर बहन मोनिका, पत्नी सपना और पड़ोसी राजकुमारी ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तीनों बुरी तरह झुलस गई। रामकुमार की बहन मोनिका ने कहा कि आरोपी ने छत से उस पर और उसकी भाभी पर भी पेट्रोल फेंक कर उन्हें भी जला दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को उर्सला अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से झुलसने के कारण सपना की मौत हो गई। इस बीच मोनिका और उसके पड़ोसी की हालत गंभीर बनी हुई है। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी (E Rickshaw Dispute) की तलाश की जा रही है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.