Kainchi Dham : उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर ने छोटे या ‘अमर्यादित’ कपड़े पहनकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसे ‘अपमानजनक’ और ‘अशोभनीय’ कपड़े करार दिया है। साथ ही मंदिर (Kainchi Dham) के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर भी अब रोक लगा दी गई है।
मंदिर ट्रस्ट (Kainchi Dham) ने एक बैठक में यह निर्णय लिया, जिसके बाद कैंची धाम मंदिर के बाहर बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में ट्रस्ट की ओर से लिखा गया है कि- श्री कैंची धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि मंदिर परिसर की पवित्रता और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए अमर्यादित और अशोभनीय वस्त्र पहनकर प्रवेश न करें।
मंदिर समिति के प्रदीप साह ने बताया कि आने वाले भक्त छोटे कपड़ों, फटी जींस या नाइट सूट में मंदिर में नहीं आ सकेंगे। बाबा नीम करोली के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को मर्यादित वस्त्रों में ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा ही बोर्ड इससे पहले नैनीताल के नैना देवी मंदिर में लगाया गया था।
इसके साथ ही मंदिर (Kainchi Dham) के अंदर फोटो या वीडियो बनाना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कैंची धाम परिसर के अंदर प्रवेश करने से पहले ही मोबाइल को साइलेंट पर कर सकते हैं। अगर कोई श्रद्धालु मंदिर परिसर में फोटोग्राफी करते हुए पाया जाएगा तो ट्रस्ट उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
कैंची धाम कहां है ?
नैनीताल से 19 Km दूर खूबसूरत कुमांऊ पहाड़ियों के बीच स्थित कैंची धाम (Kainchi Dham) मंदिर में देश-विदेश से भक्त, महाराज नीम करौली का आशीर्वाद लेने आते हैं। पिछले कुछ सालों से यहां भक्तों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है।
फेमस हस्तियां हैं नीम करौली बाबा के Follower
कैंची धाम (Kainchi Dham) का मुख्य आकर्षण बाबा नीम करोली महाराज को समर्पित मंदिर परिसर है, जिन्हें नीब करोरी बाबा के नाम से भी जाना जाता है। वह एक प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरु और संत थे जो अपनी सादगी, ज्ञान और शिक्षाओं के लिए जाने जाते थे। बाबा नीम करोली महाराज के कई अनुयायी थे, जिनमें स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और राम दास जैसी प्रमुख हस्तियां शामिल थीं, जो उनकी शिक्षाओं से और उनसे गहराई से प्रभावित थे।
कैसे पड़ा कैंची धाम नाम
कैंची धाम का नाम, स्थल के पास बहने वाली नदी के दो तीखे मोड़ (हिंदी में “कैंची”) के नाम पर रखा गया है। मंदिर परिसर साल भर बड़ी संख्या में भक्तों और आध्यात्मिक जिज्ञासुओं को आकर्षित करता है, खासकर बाबा नीम करोली महाराज को समर्पित वार्षिक त्योहारों और समारोहों के दौरान।
कैंची धाम का शांत वातावरण, आध्यात्मिक माहौल के साथ शांति और आध्यात्मिक मार्गदर्शन चाहने वाले लोगों के लिए एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। यहां आने वाले श्रद्धालु मंदिर में ध्यान कर सकते हैं, प्रार्थना कर सकते हैं और आशीर्वाद ले सकते हैं, और जो लोग लंबे समय तक रहना चाहते हैं उनके लिए आवास और भोजन की सुविधाएं भी हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..