Councilor Candidate Sant Prasad : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के रिजल्ट शनिवार को आ गए। कई ऐसा प्रत्याशियों की जीत हुई, जिन्होंने निर्दल लड़ा और बाजी भी मार ली। इन्ही में से एक रहें सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के निर्दलीय प्रत्याशी संत प्रसाद, जो 3 वोट से जीते तों, पर अपनी जीत देखने के लिए जींदा नहीं रहें। मतगणना के एक दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, फल व्यवसायी संत प्रसाद (Councilor candidate Sant Prasad) को निकाय चुनाव का रिजल्ट आने से एक दिन पहले शुक्रवार को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार को जब वोटों की गिनती हुई तो संत प्रसाद को 3 वोटों से विजेता घोषित किया गया, पर जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए वह जिंदा नहीं थे।
संत प्रसाद (Councilor candidate Sant Prasad) के परिवार में दो बेटे और पांच विवाहित बेटियां हैं। कादीपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद ने बताया कि मृतक संत प्रसाद को वार्ड नंबर 10 से विजेता घोषित किया गया। वह 3 मतों से जीते हैं। हालांकि, उनकी मृत्यु के कारण सीट खाली हो गई है, इसलिए कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.