Joe Biden Fell : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोलोराडो स्प्रिंग्स में एयरफोर्स अकैडमी के ग्रैजुएशन कार्यक्रम में लड़खड़ा कर स्टेज पर ही गिर गए। जो बाइडेन के गिरने (Joe Biden Fell) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्टेज पर मौजूद एयर फोर्स के अधिकारियों ने उन्हें तुरंत उठा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेज पर अपनी स्पीच देने के बाद एक कैडेट से हाथ मिलाया। जैसे ही वो आगे बढ़ें उनका पैर लड़खड़ा गया और वो स्टेज गिर (Joe Biden Fell) गए। उठने के बाद बाइडन ने बालू से भरी बोरी की ओर इशारा किया और बताया कि इसी बोरी से ठोकर खाकर वो गिर गए थें।
व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने ट्विटर पर बताया कि- राष्ट्रपति को कोई चोट नहीं आई है, वो ठीक हैं। स्टेज पर एक सैंडबैग था जिससे ये हादसा हुआ।
बाद में, व्हाइट हाउस लौटने पर, बाइडेन ने मीडिया को बताया- ‘बालू की बोरी (Sand Bag) के चक्कर में मेरे साथ ऐसा (Joe Biden Fell) हो गया।’
फॉक्स न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा- ‘क्या वो सच में नीचे गिर गए? उम्मीद करता हूं कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई होगी। ये काफी क्रेजी है, उन्हें सावधान रहना चाहिए। भले ही वो रैंप पर चल रहे हों। ऐसी जगह गिरना अच्छा नहीं है।’
बाइडेन हाल ही में जापान में G 7 शिखर सम्मेलन में भी लड़खड़ा गए थें। बाइडेन हिरोशिमा में इटुकुशिमा श्राइन में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थें, तब उनका पैर लड़खड़ा गया था।
इससे पहले, 23 फरवरी को भी एयरफोर्स 1 की सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान बाइडेन लड़खड़ा गए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बाइडेन अमेरिकन हिस्ट्री में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति हैं। 80 साल के हो चुके बाइडन ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बाइडन कई मौके पर कह चुके हैं, कि वो 2024 में भी होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लड़ेंगे।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.