Jawan Movie Dialogue : शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर आ गया है! कुछ समय पहले, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने यूट्यूब पर ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया था और इसे पहले ही शानदार रिएक्शन्स मिले थें। फैंस शाहरुख के एक्शन और उनके इतने सारे रोल देखकर हैरान हैं। वहीं आज रिलीज हुई ट्रेलर के कुछ डायलॉग्स (Jawan Movie Dialogue) ने भी लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया X पर जवान के डायलॉग ट्रेंड कर रहे हैं, पर जो सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा वो है…
बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर….बस इसी डायलॉग (Jawan Movie Dialogue) ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कारण तो शायद आप सब भी जान ही रहे होंगे। इंटरनेट यूजर्स ‘जवान’ के ट्रेलर के इस खास डायलॉग पर अपने कई सारे रिएक्शन्स दिए हैं। ‘जवान’ के ट्रेलर में शाहरुख की डायलॉग डिलीवरी से इंटरनेट यूजर्स पगला से गए हैं।
दरअसल, फैन्स ने इस डायलॉग (Jawan Movie Dialogue) को आर्यन खान के असल जिंदगी के मामले से भी जोड़ दिया है। बता दें, कि समीर वानखेड़े वही शख्स हैं जिन्हें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया था।
शाहरुख के डायलॉग (Jawan Movie Dialogue) को लेकर X यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘हमें पता है कि ये किसके लिए बोला गया है।’ दूसरे ने reply दिया- ‘ये समीर वानखेड़े को वॉर्निंग है।’
Jawan Movie Dialogue
जिस वक्त शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। पूरे देश में आर्यन खान को लेकर हाइप क्रिएट हो गई थी। शाहरुख ने भी अपने बेटे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की थी। बाद में इस ड्रग केस में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई थी। वहीं समीर वानखेड़े इस वक्त खुद 25 करोड़ की घूसखोरी के केस में खुद फंसे हुए हैं।
Jawan का ट्रेलर देखकर आर्यन खान ने क्या कहा
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ‘जवान’ का ट्रेलर देखने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने पिता शाहरुख खान के साथ अपनी ऑनेस्ट शेयर की। India Today के अनुसार, आर्यन और शाहरुख घर पर फिल्मों पर चर्चा करते हैं। जब शाहरुख प्रतिक्रिया लेने के लिए आर्यन के पास पहुंचे, तो आर्यन ने बताया कि उन्होंने सच में जवान के ट्रेलर को काफी एन्जॉय किया।
Read Also – Karachi To Noida : सीमा हैदर पर बन रही फ़िल्म का गाना हुआ लॉन्च, फर्स्ट पोस्टर भी आया सामने
शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को साउथ के हिट मशीन कहे जाने वाले डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, एक्ट्रेस नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा भी हैं। फिल्म को लेकर पहले से ही फैन्स में काफी क्रेज है, लोगों को उम्मीद है कि शाहरुख की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..