James Anderson : इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 विकेट लेने की ओर बढ़ रहे इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने रिवर्स स्विंग सहित तेज गेंदबाजी के कुछ गुर भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान से सीखे हैं। इस बात का खुलासा खुद एंडरसन (James Anderson) ने किया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक 45 वर्षीय जहीर खान ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था जब एंडरसन अपने खेल के टॉप पर थे।
वर्ल्ड रिकॉर्ड से 2 विकेट दूर हैं James Anderson
James Anderson 41 साल की उम्र में भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। वह 700 टेस्ट विकेट चटकाने वाला दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बनने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 2 विकेट दूर हैं। अभी सिर्फ मुथैया मुरलीधरन व दिवंगत शेन वार्न के नाम पर 700 से अधिक टेस्ट विकेट हैं।
James Anderson ने एक चैनल से बताया, मैंने जहीर खान को काफी खेलते हुए देखा और उनसे सीखने की कोशिश किया। वह किस तरह रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते हैं, जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़ते हैं तो गेंद को कैसे छिपाते हैं, यहां उनके खिलाफ खेलकर मैंने यह सीखने का प्रयास किया।
बुमराह से प्रभावित
मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में एंडरसन जसप्रीत बुमराह की कैपेसिटी से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह के मैच में टॉप परफॉमेंस के बारे में एंडरसन ने कहा, उसके स्तर के किसी व्यक्ति से आप इस तरह के मानक की अपेक्षा करते हैं। आप जानते हैं कि रिवर्स स्विंग भारत में बड़ी भूमिका निभा सकती है और वह इसका काफी अच्छी तरह फायदा उठाता है। उसके पास अच्छी स्पीड है और वह बहुत सटीक है और उसकी गेंदबाजी में कंटिन्यूटी है।
James Anderson ने कहा, बुमराह के पास यॉर्कर भी है और हमने देखा कि उसने ओली पोप को कैसे आउट किया। यह संयोग नहीं है कि वह दुनिया में नंबर एक गेंदबाज है। वह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर है और हम उसके परफॉमेंस से हैरान नहीं हैं।
शमी, सिराज भी वर्ल्ड क्लास
एंडरसन ने कहा, बुमराह, शमी और सिराज से बेहतर बहुत गेंदबाज नहीं हैं। ये तीनों विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। आप इशांत को भी इस लिस्ट में डाल सकते हैं। एंडरसन के अनुभव का अंदाजा इसी से लग सकता है कि 2002 में जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था तो मौजूदा साथी शोएब बशीर और रेहान अहमद का जन्म भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, महसूस ही नहीं होता मैं 41 साल और 200 दिन का हूं।
3 साल की ट्रेनिंग, अब रचेंगे इतिहास, कौन हैं Gaganyaan Mission पर जाने वाले 4 लड़ाकू पायलट
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts