Cow Urine : गौमूत्र को लेकर बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं कि इससे कैंसर जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती है। कई बीमारियों में अब लोग इसका सेवन भी करते हैं। कई बड़ ब्रांड्स गौमूत्र को मिरेकल ड्रग बता कर बेच भी रहे हैं। पर इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट (IVRI) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ताजा गौमूत्र (Cow Urine) में हानिकारक बैक्टेरिया होते हैं, जिसे पीने से हेल्थ बिगड़ सकती है। इसी रिसर्च रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गाय नहीं बल्की भैंस का मूत्र ज्यादा बेहतर होता है।
रिसर्च में दावा पेट में हो सकता है इंफेक्शन
IVRI में पीएचडी कर रहे स्टूडेंट्स ने ये रिसर्च किया है। रिसर्च में पाया गया है कि गाय और सांड के मूत्र में एस्चेरिचिया कोलाई होता है। इसमें लगभग 14 हानिकारक बैक्टेरिया हो सकते है, जो पेट में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। इसलिए सभी को गौमूत्र के सीधे इस्तेमाल से बचना चाहिये।
भैंस का मूत्र ज्यादा बेहतर
पीएचडी स्टूडेंट्स की ये रिपोर्ट ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट रिसर्चगेट में पब्लिश्ड हुई है। महामारी विज्ञान विभाग (department of epidemiology) के प्रमुख ने मीडिया को बताया कि गाय, भैंस और मनुष्यों के 73 मूत्र के सैंपल्स के एनालिसिस से पता चला है कि भैंस के मूत्र में जीवाणुरोधी (antibacterial) गतिविधि गायों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर और प्रभावी थी।
गायों, भैंसों के साथ इंसानों के यूरीन पर हुआ रिसर्च
रिसर्च में डेयरी फार्मों से 3 प्रकार की गायों साहीवाल, थारपारकर और विंदावानी (क्रॉस ब्रीड) के सैंपल इकट्ठे किए गए। साथ ही भैंस और इंसानों के यूरीन के सैंपल भी लिए गए। जून और नवंबर 2022 के बीच किए गए रिसर्च से ये कन्क्लूजन निकला कि- स्वस्थ्य व्यक्तियों के मूत्र से बड़ा अनुपात संभावित रोगजनक बैक्टीरिया (pathogenic bacteria) ले जाता है। रिसर्च में जो मेन बात पता चली किसी भी तरह से मनुष्यों के लिए गौमूत्र (Cow Urine) के सेवन की सिफारिश नहीं की जा सकती।
पूर्व निदेशक का दावा अलग
वहीं, IVRI के ही पूर्व निदेशक आर एस चौहान का दावा थोड़ा अलग है। उन्होंने इस बारे में बताया कि – मैं पिछले 25 सालों से गौमूत्र (Cow Urine) पर रिसर्च कर रहा हूं। हमने रिसर्च में पाया कि आसूत गौमूत्र यानी डिस्टिल्ड यूरीन (Distilled Urine) इंसानों की इम्यून क्षमता में सुधार करता है। इस रिसर्च में डिस्टिल्ड यूरीन के सैंपल पर रिसर्च नहीं किया गया है। हम लोगों को हमेशा डिस्टिल्ड गौमूत्र का सेवन करने की ही सलाह देते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.