Apple 14 Launching : Apple आज अपने ‘Far Out’ लॉन्च इवेंट में iPhone 14 लॉन्च करने वाला है। आई फोन लवर इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Apple के इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज की iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा इस इवेंट में Apple Watch Series 8, Watch Pro और AirPods Pro 2 की भी लॉन्चिंग होने वाली है। एप्पल का ये इवेंट इंडिया में रात 10.30 बजे से लोग देख सकेंगे।
iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro की price भारत में Rs 1,29,900 से शुरु होकर Rs 1,89,900 तक है। ये सभी मॉडल्स आपको चार कलर में मिलेंगे, जो पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक है। वहीं iPhone 14, iPhone 13 की लॉन्च कीमत की तरह ही 79,900 रुपये से शुरू होता है। जबकि iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे।
iPhone 14 सिरीज़ की भारत में कीमत
iPhone 14 128GB: Rs 79900
iPhone 14 256GB: Rs 89900
iPhone 14 512GB: Rs 109900
iPhone 14 Plus 128GB: Rs 89900
iPhone 14 Plus 256GB: Rs 99900
iPhone 14 Plus 512GB: Rs 119900
iPhone 14 Pro 128GB: Rs 129900
iPhone 14 Pro 256GB: Rs 139900
iPhone 14 Pro Max 128GB: Rs 139900
iPhone 14 Pro Max 256GB: Rs 149900
iPhone 14 Pro 512GB: Rs 159900
iPhon14 Pro Max 512GB: Rs 169900
iPhone 14 Pro 1TB: Rs 179900
iPhon14 Pro Max 1TB: Rs 189900
iPhone 14 Pro Specifications
iPhone 14 Pro मॉडल चौड़े नॉच के साथ हैं। इन मॉडलों को एक नया नॉच डिज़ाइन मिला है, जिसे डायनामिक इनलैंड कहा जाता है।iPhone 14 प्रो मॉडल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, A16 बायोनिक चिपसेट, Apple में अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट है, 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, और बहुत कुछ फीचर्स दिये गए हैं।
iPhone 14 फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। वहीं iPhone 14 plus का 6.7 इंच का लार्ज टच स्क्रीन है। iPhone 14 के रेगुलर मॉडल को पिछले साल वाले Apple A15 प्रोसेसर के साथ जबकि iPhone 14 Pro मॉडल को Apple A16 चिपसेट के साथ है। iPhone 14 में खास कैमेरा फीचर है, खास कर कम रौशनी के लिए। इसमें 12 मेगा पिक्सल का बैक और फ्रंट कैमरा है।
Also Read – Apple के इन iPhones पर अक्टूबर से नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपके पास भी तो वही सेट नहीं ?
Apple Watch 8 Series की भी लॉन्चिंग
मेगा इवेंट में इस बार Apple ने अपनी Apple Watch 8 Series को लॉन्च किया है। इसमें प्रो मॉनीटर प्रीमियम फीचर्स, नए डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन होंगे। इस बार एप्पल वाच में और ज्यादा हेल्थ फीचर्स जैसे, ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन ऐप, हाई एंड लो हार्ट रेट नोटिफिकेशन ECG ऐप, टेंपरेचर सेंसर जैसे खास फीचर्स हैं।
Apple के ‘Far Out’ इवेंट को कैसे देखें
भारत में आज रात 10.30 बजे से iPhone 14 के लॉन्च इवेंट को लोग देख सकते हैं। इस मेगा इवेंट का स्ट्रीम ऐप्पल की वेबसाइट Apple.com , एप्पल टीवी और यूट्यूब (YouTube) दोनों पर ही लाइव होगा। यह Apple का इस साल का तीसरा लाइव इवेंट होगा। इवेंट में काफी कम लोगों को इनवाइट किया गया है। ज्यादातर लोग इसे लाइव ही देखेंगे।
Also Read – National Cinema Day : सिनेमा Lovers के लिए खुशखबरी! 16 सितंबर को सिर्फ ₹75 में देख सकेंगे कोई भी Movie