Invest in IPO : शेयर मार्केट में इंवेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है। इसमें जहां एक ओर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है वहीं दूसरी तरफ उतना या उससे ज्यादा का नुकसान भी हो सकता है। शेयर मार्कट इंवेस्ट में करते समय एलर्ट रहना चाहिए, बिना सोचे-समझे यहां इंवेस्ट कर दिया तो एक जोखिम भरा प्लेटफॉर्म भी है। अक्सर शेयर बाजार में इंवेस्ट करते समय आपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के बारे में सुना ही होगा। अगर इसमें सोच समझकर पैसा इंवेस्ट किया तो ये एक अच्छा सौदा होता है। हालांकि बिना किसी एक्सपर्ट एडवाइस के IPO (Invest in IPO) में कभी इंवेस्ट नहीं करना चाहिए।
क्या है IPO ?
- IPO तब लॉन्च या खोला जाता है जब कोई कंपनी अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है।
- इसे आसान भाषा में समझे कि अगर कभी किसी कंपनी को फंड की जरूरत होती है तो वह अपने शेयर पब्लिक के लिए खोलती है और पब्लिक उन शेयर को खरीदती है।
- कंपनी इसके लिए शेयरों की एक राशि लगाती है. कई बार कंपनी छोटा लोन लेती है.
- कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले अपना IPO लॉन्च करती है। यह फंड जमा करने का बेहतर तरीका माना जाता है।
इस तरह करें इन्वेस्ट
How to Invest in IPO
अगर आप भी IPO में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास डीमैट अकाउंट (Demat Account) का होना जरूरी है। आप डीमैट अकाउंट किसी भी ब्रोकिंग फर्म से खुलवा सकते है। कंपनी इंवेस्टर्स के लिए 3 दिन तक ही अपना IPO खोलती है।
आप जिस भी कंपनी के IPO में इंवेस्ट (Invest in IPO) करना चाहते हैं आप उनकी वेबसाइट या फिर ब्रोकरेज फर्म की मदद से IPO में इंवेस्ट कर सकते हैं
IPO के 5 Terms
Price Band – यह एक अमाउंट की लिमिट होती है, जिसमें कोई भी इंवेस्टर बोली लगा सकता है
Issue Price – यह वह कीमत होती है जिस पर कंपनी के शेयर लिस्ट होने के बाद इंवेस्टर्स को अलॉट किया जाता है
Minimum Subscription – यह एक तरह का लिमिट ही होता है। इतनी लिमिट में ही इंवेस्टर बोली लगा सकते हैं
Lot Size – लॉट साइज में इंवेस्टर उतने ही शेयर पर बोली लगा सकता है
Listing Date – यह वो तारीख होती है जब कंपनी के शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होते हैं
Also Read – ट्रेडिंग करने वालों के लिए खुशखबरी! अब शेयर बेचते ही अकाउंट में तुरंत आ जाएंगे रुपये
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.