Instagram Edits App: Instagram ने अपनी नई वीडियो एडिटिंग ऐप ‘Edits’ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. यह ऐप क्रिएटर्स को स्मार्टफोन पर सीधे वीडियो एडिट करने की सुविधा देता है. चलिए जानते हैं इसके खास फीचर्स.
Instagram ने आखिरकार अपनी मच अवेटेड Instagram Edits App को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है. इस ऐप की अनाउंस्मेंट इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने जनवरी 2025 में की थी. अब लगभग 3 महीने बाद, यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर फ्री में डाउनलोड के लिए एवलेबल है. यह ऐप खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि वे अपने स्मार्टफोन पर ही वीडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकें.
Instagram Edits App के Key Features
- Ideas टैब
यह टैब क्रिएटर्स को अपने रील्स और वीडियो के लिए आइडियाज सेव और ट्रैक करने की सुविधा देता है. यूज़र इसमें अपने रील्स पर नोट्स भी जोड़ सकते हैं. - Inspiration टैब
इस सेक्शन में ट्रेंडिंग ऑडियो और रील्स को सर्च किया जा सकता है. यूज़र पसंदीदा रील्स को सेव करके बाद में देख सकते हैं या उन्हें अपने रील्स में यूज़ कर सकते हैं. - Projects टैब
यह फीचर यूज़र्स को अपने सभी वीडियो प्रोजेक्ट्स को एक ही जगह पर व्यवस्थित और मैनेज्ड करने की सुविधा देता है. - Camera टैब
इस टैब में एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जैसे:
• हाई-क्वालिटी कैमरा
• फ्रेम-एक्युरेट टाइमलाइन
• AI-पावर्ड एनिमेशन और कटआउट्स
• ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट्स
• ऑडियो लाइब्रेरी और पब्लिशिंग टूल्स - Insights टैब
यह फीचर वीडियो के परफॉर्मेंस की डिटेल एनालिटिक्स देता है, जिससे यूज़र्स जान सकते हैं कि उनका वीडियो कैसा परफॉर्म कर रहा है.
Instagram पर आने वाले अपडेट्स
Instagram ने बताया है कि आने वाले अपडेट्स में AI बेज्ड और फीचर्स ऐड किये जाएंगे, जो यूज़र्स को वीडियो के लुक और फील को बदलने के साथ-साथ वीडियो को एनिमेट करने की फीचर भी देंगे.
लॉगिन और उपलब्धता
Edits ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को अपने Instagram अकाउंट से लॉगिन करना होगा. यह ऐप फिलहाल Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर फ्री में एवलेबल है.
ALSO READ – कौन हैं भारत की Purnima Devi Barman ? जिन्हें टाइम मैगजीन ने दिया वुमन ऑफ द ईयर का सम्मान