Indri Whisky : हम सभी जानते हैं शराब सेहत के लिए हानिकारक है, पर मय प्रेमियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ये खबर सिर्फ मदिरा प्रेमियों के लिए नहीं बल्कि उनके लिए भी है जो ओकेशनली थोड़ा बहुत मूड मिजाज बनाने के लिए ड्रिंक कर लेते हैं। इसलिए अब जब भी मूड बनाने बैठे तो दुनिया की बेस्ट व्हिस्की लेकर बैठें। क्योंकि भारत की इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky) को वर्ल्ड बेस्ट व्हिस्की 2023 का अवार्ड मिला है।
दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की ब्रांड ‘इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की’ है। Indri Whisky को दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की-चखने वाली कॉम्पटीशन में से एक में “डबल गोल्ड बेस्ट इन शो” का अवार्ड दिया गया है। इस कॉम्पटीशन में दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों को चखा गया था।
इंद्री व्हिस्की (Indri Whisky) ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल मॉल्ट सहित कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स को पीछे छोड़ ये अवार्ड अपने नाम किया है। इंद्री व्हिस्की को दो सालों में ही 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले हैं।
Indri Whisky कहां बनती है
भारत की Indri Whisky साल 2023 में Tokyo Whisky & Sprits Competitions में ‘गोल्ड विनर’ भी रह चुकी है। इंद्री व्हिस्की हरियाणा के पिकाडिली डिस्टिलरीज की प्रोडक्ट है। यह पीटेड इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की है। पीटेड व्हिस्की यानी धुएँ के स्वाद वाली व्हिस्की, जिसे माल्टेड जौ को सुखाने के लिए पीट की आग से तैयार किया जाता है। पीट के धुएं की तीव्रता इसका स्वाद तय करती है। इस व्हिस्की को यमुना रिवर के फ्रेश ग्लेशियर वाटर से बनाया जाता है।
इंद्री व्हिस्की में धुआं, कैंडिड सूखे मेवे, भुने हुए मेवे, सूक्ष्म मसाले, ओक और बिटरस्वीट चॉकलेट की महक मिलती है। व्हिस्की USA और कुछ यूरोपीय देशों में नवंबर 2023 से उपलब्ध होगी। भारत में इंद्री व्हिस्की 19 राज्यों में और पूरी दुनिया में फिलहाल 16 देशों में मिलती है।
भारत में क्या है Indri Whisky की कीमत
अगर आप दिल्ली में ‘इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की’ ख़रीदते हैं तो 750 ML की बोतल आपको 3,700 रुपये के आस-पास पड़ेगी। वहीं नोएडा में इसकी कीमत 3,940 रुपये, मुंबई में ये 5,100 रुपये, और गोवा में इसकी कीमत 3,150 रुपये के आसपास है। वैसे क्या आपने कभी इंद्री व्हिस्की के बारे में सुना था या कभी इसे टेस्ट किया है।
Read Also – APY Lands : बिना परमिशन यहां गए तो लगेगा 2 लाख जुर्माना ! दूध मिलता है 300 रुपये लीटर, शराब पीने पर जेल
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.