Bans sex before marriage : Indonesian सरकार ने मंगलवार को एक नया लॉ पास कर दिया है, जिसके बाद से पूरे देश में सरकार के खिलाफ आलोचनाएं शुरु हो गई है। दरअसल लिव इन रिलेशनशिप यानी कि शादी से पहले साथ रहना और शादी से पहले शारीरिक संबंध (Bans sex before marriage) को इंडोनेशिया में प्रतिबंधित (Banned) कर दिया गया है। इस कानून के बनने पर वहां की जनता इसे आजादी पर रोक मान रही है, और सड़कों पर आकर इस कानून का विरोध किया है।
एक साल तक की हो सकती है सजा
इंडोनेशियन सरकार के इन नये कानून (Indonesia New Law) में शादी से पहले सेक्स (pre marital Sex) और लिव-इन रिलेशनशिप (Live in relationship) को आपराधिक करार दिया है। इसके लिए एक वर्ष तक की जेल की सजा का प्रावधान है। कुछ एक्सपर्ट्स ये भी कहना है कि इस कानून के पास होने से इंडोनेशिया के टूरिज्म सेक्टर पर बुरा असर होगा।
नये कानून को लागू करने में 3 साल का वक्त
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, बनाया गया नया क्रिमिनल कोड (Bans sex before marriage) तुरंत लागू नहीं होगी। नए कानून में “बहुत सारे लागू करने वाले नियम हैं जिन पर काम किया जाना है, इसलिए यह एक साल में असंभव है। मसौदा तैयार किए जाने वाले नियमों को लागू करने की अनुमति देने के लिए कोड तीन साल तक प्रभावी नहीं होगा।
इंडोनेशियन अधिकारियों की राय अलग-अलग
इंडोनेशिया के कानून और मानवाधिकार मंत्रालय के स्पोक्स पर्सन अल्बर्ट एरीज़ ने कहा कि यह कानून शादियों को बचाने में काफी राहत देगा। इसकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। उधर एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडोनेशिया के निदेशक उस्मान हामिद का कहना है कि यह कानून (Bans sex before marriage) लोगों के जिंदगी जीने के अधिकार के खिलाफ है।
टूरिजम पर पड़ सकता है इसका असर
इंडोनेशिया के पर्यटन उद्योग बोर्ड के उप प्रमुख मौलाना युसरन ने कहा कि नया कानून उस वक्त लाना बिलकुल सही नहीं है, जब पैंडेमिक के बाद से पर्यटन और देश की इकोनॉमी उभर रही है। यह कानून कितना हार्मफुल है, इस बारे में हम पहले ही पर्यटन मंत्रालय को अपनी चिंता जता चुके है।
why this is controversial ?
इंडोनेशिया का ये नया कानून (Bans sex before marriage) इसलिए भी कॉन्ट्रोवर्सियल है क्योंकि इसके लागू होने से अविवाहित जोड़ों (Unmarried couples) के बीच रहने पर भी पाबंदी है। इसके साथ ही एक साल और 6 महीने की सजा का भी प्रावधान है।
वहीं इस कानून के लागू होने से इंडोनेशिया के टूरिज्म सेक्टर पर भी इसका असर देखने को मिलेगा, क्योंकि अनमैरिड कपल्स देश में जाने से कतराएंगे।
ऐसी भी आशंका है कि ये नियम इंडोनेशिया में LGBTQ समुदाय पर एक बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं, जहां सेम सेक्स मैरिज (same-sex marriage) इललीगल है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.