Indian Hockey Team : भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रही। राउंड रॉबिन दौर में भारत ने पांच में से चार मैचे जीते, वहीं जापान के खिलाफ ड्रॉ खेला था। इसके बाद Indian Hockey Team ने सेमीफाइनल में जापान और अब फाइनल में मलेशिया के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बाजी मार ले गई। भारतीय हॉकी टीम ने साल 2011, 2016, 2018 और अब चौथी बार 2023 में एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।
कैप्टन हरमनप्रीत ने कर दिया कमला
राउंड रॉबिन दौर में मलेशिया को 5-0 से हराने वाली भारतीय टीम (Indian Hockey Team) मैच के दौरान हाफ टाइम तक मलेशिया से 3-1 से पिछड़ रही थी। पहले हाफ में अपने अग्रेसिव खेल से भारतीय टीम को चौंकाने वाली मलेशियाई टीम को रोकना भारत के लिए बेहद मुश्किल लग रहा था, पर कप्तान हरमनप्रीत ने एक बार फिर दारोमदार लेते हुए पेनाल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा। कैप्टन के इस गोल से टीम में उत्साह की लहर दौड़ गई और एक मिनट के अंदर गुरजंट सिंह ने फील्ड गोल दागकर भारत को वापसी कर दी।
मलेशियाई टीम ने दी तगड़ी टक्कर
तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से एक मिनट पहले भारत (Indian Hockey Team) ने हैरतअंगेज वापसी करते हुए मलेशियाई टीम के मनोबल को तोड़ दिया, जिसका फायदा लास्ट ओवर में मिला। लास्ट क्वार्टर में भारतीय टीम ने दो बार पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित की, पर गोल नहीं दाग सके। हालांकि, एक मिनट के अंदर भारतीय टीम को लगातार अटैक करने का फायदा मिला और आकाशदीप ने मनदीप सिंह के पास पर गोल दागकर टीम की जीत तय कर ली। यह उनका चौथा फील्ड गोल था।
हरमनप्रीत और पाकिस्तान के मोहम्मद खान के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल किया।
इंडिया के कैप्टन ने दागे सबसे अधिक गोल
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम की अगुआई करते हुए पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 9 गोल दागे। इनमें से 8 गोल उन्होंने पेनाल्टी कॉर्नर, जबकि एक गोल पेनाल्टी स्ट्रोक पर किया। कैप्टन को पूरी टीम का सपोर्ट मिला, इसके कारण भारतीय टीम (Indian Hockey Team ) ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 29 गोल दागे। उनके बाद रनरअप मलेशिया ने 21 गोल दागे।
जापान को मिली 3rd पोजिशन
जापान ने टूर्नामेंट के तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया। जापान की ओर से रयोमा ऊका, रयोसी कातो, कटारे फुकुदा, शोता यामदा और केन नागयोशी ने 1-1 गोल दागा। वहीं, दक्षिण कोरिया के लिए जोगह्यून जांग ने दो और शियोलियोन पार्क ने 1 गोल किया।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..