Indian Fintech Industry : G20 ग्रुप के शिखर सम्मेलन में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर (DPI) के इस्तेमाल से वैश्विक वित्तीय समावेश को लेकर सहमति बनी है। इस फैसले से भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री को बड़ा प्रोत्साहन मिलने जा रहा है। RBI के अनुसार, साल 2030 तक भारतीय फिनटेक इंडस्ट्री का कारोबार 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है और ग्लोबल फिनटेक कारोबार में (Indian Fintech Industry) भारत की हिस्सेदारी 13 परसेंट तक हो जाएगी।
Indian Fintech Industry में होगा बड़ा बूम!
अभी वैश्विक स्तर पर फिनटेक इंडस्ट्री (Indian Fintech Industry) का कारोबार 245 अरब डॉलर का है, जो दुनियाभर के वित्तीय सेवा राजस्व का मात्र दो परसेंट है। हालांकि G20 ग्रुप ने डिजिटल तरीके से वित्तीय समावेश का जो फैसला लिया है उससे साल 2030 तक वैश्वक स्तर पर फिनटेक उद्योग का सालाना कारोबार 1.5 लाख करोड़ डॉलर का होने का अनुमान है।
भारत डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए वित्तीय समावेश करने का एक रोल मॉडल के रुप में उभरा है और उम्मीद है कि कई देश अपने वित्तीय समावेश के लिए भारत के डिजिटल मॉडल को अपना सकते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में भारत का फिनटेक कारोबार 50 अरब डॉलर का था जो साल 2025 तक 150 अरब डॉलर और साल 2030 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
अभी सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त 3000 से अधिक फिनटेक स्टार्टअप भारत में काम कर रही है। जानकारों के अनुसार, सरकार ने जन धन योजना, आधार व मोबाइल की मदद से वित्तीय समावेश मेंजो सफलता हासिल की है, उसे दुनिया भी अपनाना चाहती है। अब भी दुनिया के 24 परसेंट से अधिक लोगों के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है। साल 2011 में भारत में सिर्फ 35 परसेंट लोगों के पास बैंक अकाउंट थे।
जन-धन योजना अपनाने से 2021 में 8 परसेंट के पास बैंक अकाउंट हो गए। वैसे ही डिजिटल लेनदेन के लिए अपनाई गई UPI व्यवस्था से भारत ने डिजिटिल भुगतान में सभी देशों को पिछे छोड़ दिया है। कई देश डिजिटल इन्फ्रा के लिए भारत में समझौता कर रहे हैं, और इसका फायदा भारतीय फिनटेक को मिलने जा रहा है।
Read Also – शेयर बेचते ही 1 घंटे में होगा ट्रेड सेटलमेंट ! Demat Account में ही कर सकेंगे पैसा ब्लॉक
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..