Golden Birdwing Butterfly : क्या आपने ऐसी तितली देखी है जिसके पंख चिड़िया की तरह होते हैं। ये तितली भारत की सबसे बड़ी तितली कही जाती है। तितली की इस प्रजाती का नाम है गोल्डन बर्डविंग (Golden Birdwing Butterfly ) । यह नाम इसे यूं ही नहीं मिला है। इसके पंख चिड़िया जैसे होने का एहसास कराते हैं और साथ ही इनके पंखों में गोल्डन यानी सुनहरा शेड भी होता है। इसका साइंटिफिक नेम ट्राइडस आइकस (Troides aeacus) है। चलिए इस गोल्डन बर्डविंग से जुड़ी और भी खास बाते जानते हैं।
हिमालय क्षेत्र में पाई जाती है गोल्डन बर्डविंग तितली
कुछ साल पहले भीमताल, उत्तराखंड स्थित बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर ने पता लगाया कि हिमालय क्षेत्र में पाई जाने वाली तितली गोल्डन बर्डविंग (Golden Birdwing Butterfly) भारत की सबसे बड़ी तितली है। सबसे बड़े मादा तितली को भीमताल स्थित रिसर्च सेंटर के संग्रहालय में रखा गया है। इसके पंखों की चौड़ाई 194 मिलीमीटर है। गोल्डन बर्डविंग प्रजाति की नर तितलियाों के पंख लगभग 106 मिलीमीटर चौड़े होते हैं।
उत्तराखंड में मिली मादा गोल्डन बर्डविंग बटरफ्लाई
तितलियों पर अध्ययन करने वाले को लेपिडोपटरिस्ट्स कहते हैं, जो इनके पंखों को भी मापते हैं। जैसे इंसानों की ऊंचाई से हम उनकी लंबाई का पता लगाते हैं, वैसे ही तितलियों में उनके पंखों की चौड़ाई से उनके बड़े होने का पता लगाया जाता है। फीमेल गोल्डन बर्डविंग को उत्तराखंड के दीदीहाट से और मेल बर्डविंग (Golden Birdwing Butterfly) को मेघालय के शिलॉन्ग से खोजा गया था।
पहले ट्राइडेस मिनोस थी भारत की सबसे बड़ी तितली
2020 में Golden Birdwing Butterfly की खोज से पहले सबसे बड़ी भारतीय तितली साल 1932 में दर्ज की गई थी, जो दक्षिणी बर्डविंग प्रजाति से रिलेटेड है। उसका साइंटिफिक नेम ट्राइडेस मिनोस है। इसके पंखों की चौढ़ाई 140-190 मिलीमिटर तक होती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.