Cervical Cancer Vaccine : सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए भारत का पहला स्वदेशी टीका (Vaccine) – सर्ववैक (Cervavac) – लॉन्च कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ऑफ इंडिया के सीईओ (CEO) अदर पूनावाला ने आईआईसी दिल्ली में इसे लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि दो से तीन महीनों में Cervavac वैक्सीन लोगों को बाजारों में उपलब्ध होगी। इस वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये के अंदर होगी।
इन सभी ने मिल कर तैयार की है वैक्सीन
CERVAVAC को जैव प्रौद्योगिकी विभाग (department of biotechnology) (DBT), जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council) (BIRAC), बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच पार्टनरशिप के मदद से बनाया गया है। CERVAVAC वैक्सीन कैंसर पैदा करने वाले ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कम से कम चार प्रकारों के खिलाफ प्रभावी है।
कितना कारगर है नया वैक्सीन
डॉ राजेश गोखले के अनुसार, क्यूएचपीवी के टीके दो खुराक में दिए जाते हैं और आंकड़ों से पता चला है कि दोनों के बाद विकसित होने वाले एंटीबॉडी छह या सात साल तक चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के टीकों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर के टीके के लिए बूस्टर शॉट्स की आवश्यकता नहीं हो सकती है।
भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर के आते हैं इतने मामले
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सालाना लगभग 1.25 लाख महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 75,000 से अधिक इस बीमारी से मर जाते हैं। भारत में लगभग 83% इनवेसिव सर्वाइकल कैंसर और दुनिया भर में 70% मामले एचपीवी-प्रकार 16 या 18 के लिए जिम्मेदार हैं।
सर्वाइकल कैंसर क्या होता है
सर्वाइकल कैंसर को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर कहा जाता है। सर्वाइकल कैंसर भी एक प्रकार की सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है, जो पुरुषों से महिलाओं में होती है। एक से अधिक पुरुषों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने वाली महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलेत हैं। ये कैंसर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) की वजह से होता है। इस वायरस के कई स्ट्रेन होते हैं, लेकिन एचपीवी 16 और 18 स्ट्रेन से ये कैंसर ज्यादा होता है।
सर्वाइकल कैंसर का पहला स्टेज क्या है
स्टेज 1 का मतलब है कि कैंसर केवल गर्भ (गर्भाशय ग्रीवा) के गले में है । इसका मुख्य इलाज सर्जरी है। यदि आपको स्टेज 1बी सर्वाइकल कैंसर का इलाज संयुक्त रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी (कीमोरेडियोथेरेपी) से भी होता है।
स्टेज 4 सर्वाइकल कैंसर के लक्षण क्या हैं
पीरियड्स समय पर नहीं आना
सेक्स के दौरान दर्द
जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग
वजायनल से डिस्चार्ज सामान्य से ज्यादा
यूरिनेशन के दौरान तकलीफ
बिना कारण थकान महसूस करना
भूख नहीं लगना
हड्डी में दर्द
वजन कम होना
सर्वाइकल कैंसर के कारण
ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV)
क्लैमाइडिया
गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पारिवारिक इतिहास
फलों और सब्जियों का कम सेवन
गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन
महिलाओं का 17 वर्ष से कम उम्र में गर्भवती होना
धूम्रपान (smoking)
मोटापा (Obesity)