IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में वन्डे वर्ल्ड कप का मोस्ट अवेटेड मुकाबला अब 15 अक्टूबर को नहीं होगा। इस दिन नवरात्र का पहला दिन होने के कारण एक दिन पहेल 14 अक्टूबर को मैच कराया जा सकता है। अब इस खबर से दर्शकों को काफी दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि इंडिया-पाकिस्तान के मैच की अनाउंसमेंट होती ही, अहमदाबाद की ऑलमोस्ट सभी होटलें बुक हो चुकी है, यहां तक की लोगों ने अहमदाबाद के अस्पतालों के बेड तक की बुकिंग करा रखी है।
नवरात्र के कारण मैच होगा पोस्टपोन या प्रीपोन्ड
BCCI के सूत्र ने बुधवार को बताया कि 15 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि मैच एक दिन पहले कराया जाए क्योंकि इसके लिए भी भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात करना होगा। अगर जरूरत पड़ती है तो ICC को BCCI के साथ बैठकर तारीख बदलने पर निर्णय लेना होगा। वहीं, ICC के सूत्र ने कहा कि इस पर आगे बात करनी होगी। अगर कोई बदलाव करना होगा तो उसपर बात की जाएगी।
इस बीच, BCCI ने गुरुवार को नई दिल्ली में विश्व कप मैचों की मेजबानी कर रहे सभी राज्य संघों की बैठक बुलाई है। इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच की तारीख बदलने पर भी बात होगी। ICC और BCCI ने पिछले महीने वर्ल्डकप कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को दी थी।
अहमदाबाद में 90 परसेंट होटल फुल
इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये और होटल का किराया आसमान छूने लगा था। अब अगर मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दर्शकों को अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना होगा।
14 अक्टूबर को होने वाले मैच
न्यूजीलैंड VS बांग्लादेश और इंग्लैंड VS अफगानिस्तान ये दो मैच ऐसे हैं, जो 14 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसलिए माना जा रहा है कि इंडिया – पाक का मैच एक दिन आगे पीछे हो सकता है। सबसे बड़ी दिक्कत की बात तो तब होगी, जब डेट के साथ इंडिया-पाक मैच का वेन्यू भी बदल जाए। क्योंकि शहर के बदल जाने से गुजरात को भी काफी दिक्कत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां काफी तैयारियां हो चुकी हैं। हालांकि सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
टिकट की बुकिंग शुरु नहीं हुई थी
अच्छी बात ये है कि अभी तक IND vs PAK मैच के टिकट की बुकिंग शुरु नहीं हुई थी। वरना अब तक तो मारा-मारी हो जाती। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर और दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दूसरा मैच है। पाकिस्तान की बात करे तो उनकी पहली मैच 6 अक्टूबर को है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..