Wayne Johnson : हाइली एंटिसिपेटेड INDvsAUS ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद में चल रहा था, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल भारत के लिए रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कारण ? एक व्यक्ति सिक्योरिटी ऑफिशइयल से बचकर मैदान के पार भाग गया और कोहली के पास पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया के वेन जॉनसन (Wayne Johnson) के रूप में पहचाने जाने वाले इस शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौर करने वाली बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब जॉनसन ने इस तरह का कांड किया है। जॉनसन ने पहले भी 2-3 बार चलती मैच में मैदान में भागकर पहुंचने की हिम्मत की है।
Women’s Football World Cup Final में भी घुसा था जॉनसन
अगस्त में, इंग्लैंड और स्पेन के बीच वुमेन वर्ल्डकप फुटबॉल फाइनल के दौरान जॉनसन (Wayne Johnson) पिच पर घुस गया था। उस मौके पर, जॉनसन ने ‘फ्री यूक्रेन’ टी-शर्ट पहन रखी थी, जिसपर स्टॉप पुटलर’ छपा हुआ था। जॉनसन के इस कांड के कारण महिला विश्व कप फाइनल के पहले पार्ट में देरी भी हुई थी।
जॉनसन ने 2020 में एक रग्बी मैच में भी बाधा डाली थी और ‘फ्लॉस’ डांस किया था। इस स्टंट के लिए उस पर 200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।
रविवार को जॉनसन (Wayne Johnson) के स्टंट के कारण India vs Australia मैच के दौरान, लाल शॉर्ट्स पहने वेन ने एक सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर आगे की तरफ ‘फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करो’ और पीछे की तरफ ‘फ्री फिलिस्तीन’ का मैसेज लिखा हुआ था। उसने फिलिस्तीन के झंडे के रंग का फेस मास्क भी पहन रखा था।
उसे तुरंत पकड़ लिया गया और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किए गए स्टंट के लिए जॉनसन को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
कौन है जॉनसन वेन ?
Who is Palestine Supporter Wayne Johnson ?
Wayne Johnson एक ऑस्ट्रेलियाई टिकटॉकर हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर प्याजामामैन निकनेम (@pyjamamann) से जाना जाता है।
क्राइम ब्रांच की सोमवार को जारी ब्रीफ के मुताबिक, जॉनसन पब्लिसिटी के लिए ऐसे स्टंट करता है। ब्रीफ में कहा गया है, “जॉनसन को खुद को किसी भी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय मुद्दे से जोड़ने और टिकटॉकर के रूप में फेमस होने के लिए पॉपुलैरिटी पाने के लिए ऐसे स्टंट करने की आदत है।”
ब्रीफ में कहा गया- जांच से पता चला है कि जॉनसन वेन के पिता चीनी मूल के हैं जबकि उसकी मां फिलीपींस से है। वह सिडनी में रहता है और एक सोलर पैनल फर्म के साथ काम करता है।
रविवार को जब जॉनसन स्टेडियम में दाखिल हुआ तो उसने भारतीय टीम की नीली जर्सी पहन रखी थी। उसके पास एक सफेद टी-शर्ट थी जिस पर जर्सी के नीचे ‘फ्री फिलिस्तीन’ मैसेज लिखा था। मैच की पहली पारी के दौरान जॉनसन ने कोहली की ओर दौड़ने से पहले अपनी जर्सी उतार दी।
जॉनसने (Wayne Johnson) के इस स्टंट ने अब उसे जेल पहुंचा दिया है, गांधीनगर की एक अदालत ने सोमवार को उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Also Read – सचिन का रिकॉर्ड तोड़कर क्या बोले Virat Kohli ? मास्टर-ब्लास्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.