Raid at YouTubers House : सोशल मीडिया पर आप हर दूसरे-तीसरे रील्य या वीडियो में यूट्यूब के पावर और उससे होने वाली बढ़िया कमाई के बारे में जरूर देखते होंगे। ऐसा सही भी है, अगर आप सही तरीके से अपने चैनल को रन करें तो, पर कभी-कभी कामयाबी के साथ परेशानी मुफ्त में आती है। ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के बरेली के यूट्यूबर के साथ, जिसके अकाउंट में इनकम टैक्स विभाग को 1.6 करोड़ रुपये मिले। घर पर छापा मारा (Raid at YouTubers House) गया तो वहां भी कैश में 24 लाख रुपये बरामद हुए। यूट्यूबर पर गलत तरीके से पैसे कमाने का आरोप लगा है।
घर से भी मिले लाखों रुपये
बरेली निवासी तस्लीम खान का अपना एक यूट्यूब चैनल है। चैनल का नाम है ”ट्रेडिंग हब 3.0″ जिसपर तस्लीम स्टॉक मार्केट से रिलेटेड वीडियो बनाता है। शनिवार को नवाबगंज पुलिस को शिकायत मिली कि मिलक पिछौड़ा गांव में तस्लीम अवैध और गलत तरीके से पैसे कमा रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो तस्लीम के घर से 24 लाख रुपये मिले।
यूट्यूबर के भाई ने क्या कहा
इसकी सूचना आयकर टीम को दी गई। आयकर अधिकारियों के अनुसार (Raid at YouTubers House) तस्लीम का कहना था कि दो साल पहले उसने अपना यूट्यूब चैनल शुरु किया था। उसके 99 हजार सब्सक्राइबर हैं। घर में रखी धनराशि पर उसने बताया कि 15 दिन पहले उसका निकाह हुआ था। उसमें ये रुपये मिले। तस्लीम के भाई फिरोज के अनुसार, उसके भाई पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।
तस्लीम के भाई फिरोज उसके यूट्यूब चैनल के मैनेजर है। फिरोज ने मीडियो को बताया कि 1.6 करोड़ की जो कमाई हुई है उसका हमने 40 लाख का इनकम टैक्स भी जमा किया है। यूट्यूब चैनल (Raid at YouTubers House) से हमे अच्छा कमाई होती है। मैने और मेरे भाई ने कोई गलत काम नहीं किया है।
यूट्यूबर के पिता ने कहा- गलत है आरोप
तस्लीम और फिरोज के पिता ने बताया कि 16 जुलाई को इनकम टैक्स की टीम घऱ आई थी। उनके जांच में मेरा बेटा निर्दोष पाया गया है। उसके पास सभी डॉक्यूमेंट्स भी हैं। बेटे ने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाए हैं। इन पैसों को उसने अपने कारोबार में लगाया और बढ़ाया। इस बात से कुछ लोग नाखुश रहने लगे और उन्हीं लोगों ने गलत शिकायत की है।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने मांगा बैंक डीटेल
तस्लीम की प्रॉपर्टी और चैनल की जांच चल रही है। यूट्यूबर तस्लीम का कहना है कि सभी लेन देन पारदर्शी और बैंक खाते के जरिए हुआ है। सोमवार को बैंक शाखा से स्टेटमेंट निकलवा लिया गया है, जिसे मंगलवार को इनकम टैक्स अधिकारियों के पास पहुंचा दिया जाएगा।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.