Muhurat Trading 2022 : अगर आपने शेयर मार्केट में इंवेस्ट करना शुरु किया है और मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के बारे में नहीं पता तो, इसे जरूर जान ले, क्योंकि ये वो दिन हो सकता है, जिसमें आप एक अच्छा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। वैसे तो दिवाली के दिन शेयर बाजार में भी छुट्टी रहती है। पर शाम को एक घंटे के लिए कारोबार होता है। इसी को Muhurat Trading कहा जाता है। दीपावली पर शेयर बाजार में निवेश करना बेहद शुभ माना जाता है। ट्रेडिंग मुहूर्त के दिन इंवेस्टर बाजार में ट्रेडिंग कम और निवेश पर ज्यादा फोकस करते हैं। शेयर बाजार में रेगुलर पैसे लगाने वाले इंवेस्टर्स मुहूर्त ट्रेडिंग पर शगुन के तौर पर Share खरीद कर उन्हें अपने पोर्टफोलियो में रखते हैं।
सिर्फ एक घंटे के लिए दिवाली पर होती है मुहूर्त ट्रेडिंग
इंवेस्टर्स का भी मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान रिसर्च कर के पैसे लगाने पर निवेशक मालामाल होते हैं। यह सत्र केवल एक घंटे का है इसलिए नए इंवेस्टर्स को ट्रेडिंग के दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है। दिवाली पर यह ट्रेडिंग इक्विटी (Equity), इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन (Equity Future and Option), करेंसी एंड कमोडिटी (Currency and Commodity) मार्केट तीनों में होती है।
Muhurat Trading 2022 का समय
मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन BSE में 1957 और NSE में 1992 में शुरू हुआ था। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग सोमवार 24 अक्टूबर को शाम 6.15 बजे से लेकर शाम 7.15 बजे के बीच की जाएगी। शाम 6 बजे प्री ओपनिंग सेशन शुरु होगा और 6.08 पर खत्म होगा। ट्रेडिंग मुहूर्त में मैचिंग का समय शाम 6.08 से 6.15 बजे तक रहेगा।
पिछले साल भी किया था अच्छा कारोबार
पिछले साल 2021 में दिवाली के दिन 1 घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान 6.15 बजे शाम को BSE का सेंसेक्स 60,207.97 के स्तर पर खुला था और NSE का Nifty 17,935.05 पर स्तर पर खुला था। पूरे Trading session के दौरान दोनों हरे निशान पर कारोबार करते रहे। अंत में 30 शेयरों वाला Sensex 296 प्वाइंट्स यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि Nifty 88 प्वाइंट्स उछलकर 17,916.80 के स्तर पर बंद हुआ।