Hugo Boss Viral Chappal : ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में आज आप अपने स्मार्टफोन से क्या क्या नहीं खरीद सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग की ऐसी डिमांड बढ़ी कि नतीजा, अब ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर गोबर के उपले, कोयले के राख से लेकर पता नहीं क्या क्या बिकने लगे। कंपनीज़ टैग-शैग लगाकर लंबा-चौड़ा बखान कर इनके दाम भी ऐसे लगाती है मानो आखिरी पीस ही बचा हो दुनिया में, पर क्या हो जब एक 150-200 वाला नीला-सफेद चप्पल हां वहीं, जो बचपन में हम सबने पहना है, वही एक जोड़ी चप्पल आपको करीब 9 हजार रुपये में मिले।
फैशन कंपनी Hugo Boss बेच रहा 9 हजार का बाथरूम चप्पल
जी हां, जर्मनी की एक कंपनी ह्यूगो बॉस (Hugo Boss) की वेबसाइट पर एक सिंपल सी दिखने वाली नीले रंग की स्लीपर 9 हजार में बिक रही है। वैसा ही चप्पल जिसे हम घर में पहनकर घूमते है, बाथरूम भी चले जाते हैं। कभी कभी जल्दी में सामान लेने भी निकल जाते हैं। जब नेटिजन्स (Netizens) ने चप्पल की कीमत देखी तो ऐसी आंखों में खटकी की चप्पल वायरल हो गया। फिर क्या शुरु हो गया मीम्स (Memes) का दौर।
देखिये ये वही चप्पल है..
डिस्काउंट के बाद है 9 हजार कीमत
ट्वीटर (Twitter) पर कुछ यूजर्स ने इस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी चप्पल की फोटोज़ शेयर की है। अब एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्या है ये तो हमे भी नहीं पता। चप्पल की कीमत 8,990 रुपये है। वो भी 54 परसेंट डिस्काउंट के बाद। इसकी ओरिजिनल प्राइस तो 19,500 रुपये है। 500 रुपये मंथली EMI का भी ऑप्शन है। अब इन्हें कौन बताए 500 में हम 2 जोड़ी चप्पल ले आते हैं और ऐसा धून के पहनते हैं कि चप्पल भी कह दे अबे!.. अब फेक कर दूसरी ले आ..!
‘चप्पल महंगा नहीं है, आपका बटुआ खाली है’
Twitter पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हम सभी के पास 20 साल पहले ऐसे नीले और सफेद चप्पल थे’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं ऐसी चप्पलों के लिए 50 रुपये से ज्यादा नहीं दूंगा’ don’t loot us’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘POV: India’s finance minister commenting on this.. Chappal mehenga nhi hai..aapka batuaa Khali hai‘ । इंटरनेट पर ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब अपने ऊंचे दामों की वजह से कुछ प्रोडक्ट्स वायरल हुए और नेटिजन्स ने खूब मजा लिया।