Musk-Zuckerberg Cage Fight : दुनिया के दो दिग्गज हस्तियों के बीच फाइट होने वाली है। शुरुआत में लगा मजाक चल रहा पर अब ऐसा लग नहीं रहा कि ये मजाक है। एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग की केज फाइट (Cage Fight) इन दिनों सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गई है। अब मस्क ने ये भी बताया है कि मेटा के मार्क जुकरबर्ग के साथ उनकी संभावित केज फाइट (Musk-Zuckerberg Cage Fight) ‘X’ पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। दोनों अरबपति जून के आखिर में इस केज फाइट के लिए सहमति व्यक्त करते दिखे हैं।
मस्क कर रहें वेट लिफ्टिंग
जुकरबर्ग मिक्स मार्शल आर्ट में ट्रेन्ड हैं और इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने ज्यू जित्सू (ब्राजील की सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट) टूर्नामेंट (Musk-Zuckerberg Cage Fight) पूरा करने के बारे में पोस्ट किया था। वहीं एलन मस्क ने बीते संडे को ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा था कि वेट लिफ्टिंग कर फाइट की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने लिखा- ‘वर्कआउट करने के लिए समय नहीं है, इसलिए मैं उसे कार्यस्थल पर कर रहा हूं’।
Read Also – Twitter ‘X’ अब कराएगा आपकी बंपर कमाई ! बस इन 3 शर्तों को करना होगा पूरा
चैरिटी में जाएगी केज फाइट की कमाई
मस्क ने ये भी कहा कि- जुकरबर्ग के साथ प्रस्तावित केज फाइट से पहले उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत हो सकती है। हालांकि, इस लड़ाई का मकसद बहुत नेक है। इस फाइट (Musk-Zuckerberg Cage Fight) से होने वाली कमाई का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा। इससे होने वाली इनकम बुजुर्गों को दान कर दी जाएगी।
मजाक है या सच जल्द पता चलेगा
इस पर जुकरबर्ग ने कहा कि क्या हमें ज्यादा विश्वसनीय प्लैटफार्म का यूज नहीं करना चाहिए जो वास्तव में दान के लिए पैसे जुटा सके। मेटा के संस्थापक और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वह मस्क से लड़ने (Musk-Zuckerberg Cage Fight) के लिए तैयार हैं और तारीख के कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं। मस्क और जुकरबर्ग रिंग में उतरेंगे या नहीं या यह सब सिर्फ एक मजाक है, पर इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..