Recover Facebook Account : फेसबुक के भारत में 37.8 करोड़ से अधिक यूजर हैं. इसका इस्तेमाल यूजर तो खूब पसंद करते हैं, लेकिन दिक्कत तब आती है, जब यह काम करना बंद (Recover Facebook Account) कर देता है. चलिए जानते हैं कि इसे कैसे ठीक कर सकते हैं और ये होता क्यों है.
फेसबुक बिल्कुल काम नहीं कर रहा है, तो चेक करें कि कहीं यह डाउन तो नहीं है. सर्वर डाउन की स्थिति में यह सिर्फ आपके लिए ही नहीं, बल्कि किसी के लिए भी काम नहीं करता है. किसी अन्य ब्राउजर या डिवाइस का इस्तेमाल करके चेक कर सकते हैं कि यह कहीं और काम कर रहा है या नहीं. आप चाहें, तो डाउन डिटेक्टर (https:// downdetector.com/status/facebook/) जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ये वेबसाइट आपको बता देगा कि फेसबुक में दिक्कत है या नहीं. फेसबुक एप को बंद और ओपन करें. अगर केवल आपके फेसबुक में दिक्कत है, तो देखना होगा कि यह समस्या क्यों है? कभी-कभी एप क्रैश होने से ऐसा हो सकता है? ऐसे में एप या वेबसाइट को बंद करने और फिर से ओपन करने से चीजें ठीक हो जाती हैं.
Recover Facebook Account
कई बार लॉगआउट होने और वापस लॉगइन करने से भी ठीक हो जाता है. इससे सब कुछ फिर से सिंक हो जाएगा. इससे भी दिक्कत सही नहीं हो रहा है, तो एप को फोर्स स्टॉप करने से भी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है.
एंड्रायड डिवाइस पर फेसबुक एप को फोर्स स्टॉप करने के लिए फोन की सेटिंग्स > एप्स सी आल एप्स फेसबुक फिर फोर्स स्टाप पर क्लिक करें.
आइफोन पर फेसबुक को फोर्स स्टॉप करने के लिए स्क्रीन पर नीचे से ऊपर स्लाइड करें, फिर रोककर रखें। इसके बाद एप स्विचर में पहुंच जाएंगे. फिर फेसबुक को सर्च कर उसे फोर्स स्टाप कर दें. एप अपडेट को चेक करें कभी-कभी एप का पुराना वर्जन होने से भी दिक्कत आती है.
Cache Data को करें क्लियर
- कैशे की वजह से भी ऐप्स के फंक्शन में दिक्कत आ सकती है. कैशे डाटा को कभी-कभार साफ करने में कोई हर्ज नहीं है, खासकर जब फेसबुक या दूसरा कोई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म काम नहीं कर रहा हो.
- Chrome Browser ओपन करें ऊपर दाएं कोने में तीन-डॉट वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करें.
- सेटिंग्स में जाएं प्राइवेसी में जाएं क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर क्लिक करें.
- इस तरह कैशे फाइल डिलीट कर सकते हैं, इसके अलावा कुकीज और हिस्ट्री को भी डिलीट कर दें. इसके लिए ‘आल टाइम’ को सलेक्ट करें और ‘क्लियर डाटा’ पर क्लिक करें.
- एंड्रायड डिवाइस में कैशे साफ करने के लिए पहले सेटिंग्स एप को ओपन करें.
- इसके बाद एप्स में जाएं फिर सी आल एप्स में जाएं और फेसबुक को सर्च करें.
- अब स्टोरेज एंड कैशे पर टैप करें फिर क्लियर कैशे पर क्लिक करें.
- iOS एप्स से कैशे क्लियर करने का कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है. इसके लिए एप को री-इंस्टाल करना होगा.
ALSO READ : सोशल मीडिया पर चिपके रहने से बढ़ रहा युवाओं में हाई BP का खतरा !