Investment Portfolio : अपना फाइनेंशियल फ्यूचर सेफ करने के लिए जरूरी है कि आप जितनी जल्दी हो सके पैसे को बचाने के साथ-साथ उसे बढ़ाने के बारे में भी सोचे। पैसा कहां लगाया जाए, कितना लगाया जाए, और किन बातों को ध्यान में रखकर इन्वेस्ट किया जाए। कुल मिलाकर एक अच्छा पोर्टफोलियो कैसे तैयार किया जाए, कि लॉस यानी घाटे की आशंका कम से कम हो जाए। एक ऐसा पोर्टफोलियो (Investment Portfolio) तैयार करना बहुत जरूरी होता है जो आपको इन्फ्लेशन से आगे रखे।
इस तरह सेट करें अपना Investment Portfolio
1 – गोल सेट करें
अपना इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाने से पहले अपने लक्ष्य तय कर लें। आप किस लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं, तय करें कि आपका लक्ष्य शॉर्ट टर्म, मिड टर्म या लॉन्ग टर्म शॉर्ट टर्म गोल 12 महीने का होगा, मिड टर्म 1 से 5 साल का और लॉन्ग टर्म 5 साल से ज्यादा का।
2 – इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का सेलेक्शन
अब बात कि आपको कौन से इन्वेस्मेंट ऑप्शन में पैसे लगाने हैं. स्टॉक्स, बॉन्ड्स, फंड्स या फिर तीनों में कुछ हिस्सा। स्टॉक्स में पैसा लगाना हाई रिस्क होता है लेकिन इसमें रिटर्न भी बहुत ज्यादा होता है. बॉन्ड्स में आप खरीदार की बजाय कर्जदाता हो जाते हैं। आप कंपनी या सरकार को पैसा देते हैं जिसके बदले आपको तब तक व्याज मिलता है जब आपके द्वारा दी गई पूरी रकम आपको वापस नहीं दे दी जाती है। यह स्टॉक के कम्पैरिजन कम रिस्क वाला है पर रिस्क इसमें भी है।
3 – रिस्क लेने की क्षमता
आप कितना रिस्क ले सकते हैं इससे यह तय होगा कि आपको पैसा कौन से एसेट्स में ज्यादा या कम डालना है। अगर आप ज्यादा जोखिम अफोर्ड कर सकते हैं तो आपका इन्वेस्टमेट (Investment Portfolio) ऐसे एसेट्स में होना चाहिए जहां से पैसा तेज और ज्यादा बने। हालांकि, यहां रिस्क फैक्टर ज्यादा है और आपका पैसा डूब भी सकता है। इसलिए बिना सीखे या प्रॉपर ट्रेनिंग के रिस्त न लें।
4 – मॉनिटरिंग
समय-समय पर अपने इन्वेस्टमेंट (Investment Portfolio) को मॉनिटर करते रहें। उस पर निगरानी से यह पता चलता रहेगा कि कौन सा एसेट लंबे समय से कोई खास रिटर्न नहीं दे रहा और वहां से निकल जाने में भलाई है। किसी खराब निवेश ऑप्शन से बाहर निकल जाना भी एक बेहतर इन्वेस्टर की पहचान होती है।
ALSO READ – Digital Currency : डिजिटल करेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले जान लिजिये ये 5 बातें
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts