How to name star after you : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक तारे (Star) का नाम रखा गया है। औरंगाबाद की BJP इकाई ने पिछले साल यानी 2022 में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अंतरिक्ष में एक तारे को उनका नाम दिया था। जिस star का नाम उनके नाम पर रखा गया है वह सूर्य (Sun) से काफी नजदीक का तारा है।
अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर जिस तारे का नाम दिया गया है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर ‘CX16408US’ है। ये तारा पृथ्वी से 392.01 light years दूर है। 25 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष रजिस्ट्री (International Space Registry) से इस स्टार को रजिस्टर्ड कराया गया है। आप चाहे तो space-registry.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर खुद भी इस स्टार को देख सकते हैं। ये एक प्राइवेट वेबसाइट है।
क्या आप भी रख सकते हैं स्टार का नाम । How to name star after you
जी हां, बिलकुल ये काफी आसान सा प्रोसेस है, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी के नाम पर स्टार का नाम रखा गया हो। स्टार के नाम (How to name star after you) का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको starnaming.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप खुद के लिए या किसी और के लिए स्टार का नाम रजिस्टर करवा सकते हैं। वेबसाइट को ओपन करते ही आपको Name a Star Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर किल्क करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखेगा।
-इसके बाद आपको तीन कैटेगरी दिखेगी – Silver Nova, Super Nova, Duo Nova
-इन तीनो में से एक पर क्लिक करना होगा, तीनों के रेट अलग अलग हैं।
-इसके बाद आपको स्टार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का डिजाइन चुनना होगा, आप अपनी पसंद का सर्टिफिकेट चुन सकते हैं।
-इसके बाद आपको Name a Star पर अपने तारे का नाम देना होगा।
-किस डेट पर देना है वो इंटर करना होगा।
-आप star की चमक भी तय कर सकते हैं, जितनी ज्यादा चमक उतना ज्यादा चार्ज देना होगा।
-इसके बाद Payment का ऑप्शन आएगा, पेमेंट के बाद आपको स्टार का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
-आप International Space Registry की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने नाम वाले स्टार को देख सकते हैं।
International Space Registry
इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री (International Space Registry) अनौपचारिक रूप (informal way) से तारों के नामकरण का अधिकार देता है। इन नामों को साइंटिस्ट्स या एस्ट्रोनॉट कम्यूनिटी द्वारा कोई दर्जा प्राप्त नहीं होता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.