5G Launch in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर शनिवार को देश में 5G सर्विस लॉन्च कर दिया है। इसके आ जाने से अब इंटरनेट की स्पीड 4G नेटवर्क की तुलना में 10 गुना ज्यादा बढ़ जाएगी। दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर से टेलीकॉम इंडस्ट्री के बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 6th एडिशन की शुरुआत हुई है, जिसमें पीएम मोदी ने 5G मोबाइल सर्विस को लॉन्च किया है। फिलहाल ये सेवा अभी देश के कुछ चुनिंदा शहरो में शुरु हुई है। आइये जानते हैं 5G के आने से भारत में कितना बदलाव आएगा और क्या फर्क पड़ेगा। आपको 5G सेवा कि लिए कितनी जेब ढिली करनी होगी।
समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज और आगाज लोकल है – PM
5G सर्विस के लॉन्चिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- ‘देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है। आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। PM ने कहा कि यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज और आगाज लोकल है’।
5G आने से क्या बदलेगा और क्या फर्क पड़ेगा
कंपनीज़ की माने तो, 5G की स्पीड 4G से 10 गुना ज्यादा होगी। 4G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 150 एमबी पर सेकंड तक है। वहीं 5G में यह 10 जीबी पर सेकंड तक होगी। 5G यूजर्स कुछ ही सेकेंड में बड़ी से बड़ी फाइल्स को डाउनलोड कर सकेंगे। 5G की अपलोड स्पीड भी 4G से ज्यादा है। 5G में 1 जीबी पर सेकेंड तक अपलोड स्पीड होगी। वहीं 4G नेटवर्क में 50 एमबीपीएस (Mbps) तक ही अपलोड स्पीड रहती है। जाहिर सी बात है, 5G स्पीड से टेक, बैंक और ऑनलाइन वर्क से जुड़ी कंपनियों को काफी ग्रोथ मिलेगी। 5G लॉन्च होने के बाद से इसके यूज से देश की इकोनॉमी का भी ग्रोथ होगा। 5G तकनीक से जिन बेहतर और असंभव बदलावों के बारे में हम अक्सर सोचते हैं, वे सब आसान और पॉसिबल होगा।
आम यूजर्स को कब तक मिलने लगेगी 5G सर्विस
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 तक आम यूजर्स को 5G सर्विस मिलने लगेगी। रिलायंस ने इस दिवाली तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में 5G सर्विस शुरु करने की घोषणा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि Jio हाई क्वॉलिटी में सबसे सस्ते रेट पर 5G सर्विस देगा। वहीं Vodafone-Idea भी जल्द ही 5G नेटवर्क शुरू करेंगे।
कितनी होगी 5G की कीमत
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, 5G सर्विस की कीमत 4G सर्विस से बहुत अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि यूजर्स के लिए कीमतें सस्ती रहें। वहीं एक्सपर्ट्स की माने तो- टेलिकॉम कंपनियां 4G और 5G के टेरिफ में ज्यादा अंतर नहीं रखेंगी। अगर कस्टमर 5G सेवा को अपनाते हैं तो डाटा अधिक इस्तेमाल करेंगे- जिससे टेलिकॉम कंपनियों को ही प्रॉफिट होगा।
कैसे इस्तेमाल करें 5G
आप अपने पुराने सिम पर ही 5G सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपके फोन में 5G सपोर्ट होना चाहिये और उस कंपनी का सिम लगा होना चाहिये, जिस पर 5G सर्विस उपलब्ध हो।
किन शहरों में शुरू हुई है 5G सर्विस
रोलआउट के पहले फेज़ में 13 शहरों को 5G इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी। इसमें हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, अहमदाबाद और पुणे शामिल है। वहीं Airtel ने अनाउन्स किया है कि वह 1 अक्टूबर से 8 शहरों में 5G शुरू करेगा। इसमें मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु भी शामिल है।