TAFCOP : आपके आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके आधार पर कुछ ऐसे नंबर भी एक्टिव हैं, जिनके बारे में आपको पता ही नहीं। अगर आपको पता करना है कि आपके आधार पर इस वक्त कितने सिम एक्टिव हैं तो एक बहुत ही इम्पॉर्टेंट ट्रिक है, जिसके जरिये आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर प्रेजेंट में कितने मोबाइल नंबर ऑन है। ये पता लगाना इस लिए भी जरूरी है क्योंकि जब आप नया सिम लेते हैं, और अपने डॉक्यूमेंट्स सिम कार्ड बेचने वाले को देते हो तो, कई बार ऐसा होने के चांसेज़ है कि आपके डॉक्यूमेंट्स को कॉपी कर के कुछ लोग दूसरे नंबर भी एक्टिवेट कर लेते हैं।
गवर्नमेंट ने लॉन्च की है TAFCOP वेबसाइट
तो चलिए समझते हैं, कि कैसे आप उन मोबाइल नंबर्स का पता लगा सकते हैं और कैसे उन्हें आप ब्लॉक भी कर सकते हैं। गवर्नमेंट ने एक नया वेबसाइट लॉन्च किया है TAFCOP (Telecom Analytics fir Fraud management and Consumer Protection) के नाम से, जहां पर जाकर आप आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके साथ कोई सिम फ्रॉड तो नहीं हुआ है और अगर हो रहा है तो आप उसे तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं।
TAFCOP ऑलमोस्ट हर स्टेट में करता है काम
आपके नाम इस वक्त कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। ये जानने के लिए आपको tafcop.dgtelecom.gov.in (TAFCOP) पर जाना है। आप इस पोर्टल को मोबाइल और लैपटॉप दोनों पर एक्सिस कर सकते हैं। वेबसाइट को जब आप ओपन करेंगे तो उस पर लिखा होगा कि ये फैसिलिटी सिर्फ तेलंगाना और आंध्रपदेश और कुछ स्टेट्स में ही है, पर ऐसा है नहीं। ये सर्विस ऑलमोस्ट हर स्टेट में काम कर रही है।
TAFCOP के पोर्टल पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आप स्क्रीन पर इंटर कर के Validate पर क्लिक कर दे।
ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर वो सभी नंबर शो करने लगेंगे, जो आपके आधार कार्ड पर चल रहे हैं।
आप उन नंबर्स को चेक करें और जो भी नंबर आपको लगता है कि आपके नहीं है आप उस नंबर पर जाए।
चेक बॉक्स में this is not my number पर क्लिक करें और और उसे रिपोर्ट कर दें।
इस तरह से आप उस नबंर को ब्लॉक कर देंगे।
इसके अलावा एक और चीज भी है जो आप इस पोर्टल पर सकतै हैं, वो ये कि अगर आपको कोई नंबर यूज में नहीं है और आप उस सिम को यूज नहीं करते या वो सिम कहीं खो गया है और आपने उस नंबर को reissue नहीं करवाया है तब भी आप उस नंबर को यहां पर ब्लॉक कर सकते हैं।
जिस नंबर को यूज नहीं कर रहे उसे भी कर सकते हैं बंद
इसके लिए आपको चेकबॉक्स के Not Required वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे वो नंबर आपके आधार कार्ड से डीटैच हो जाएगा। ऐसा इसलिए भी जरुरी है क्योंकि एक आधार कार्ड पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम ही इशु किये जा सकते हैं और अगर आपके डॉक्यूमेंट्स पर 9 कनेक्शन पहले से ही चल रहे हैं तो नया कनेक्शन लेने के लिए आपको उन 9 में से एक नंबर को डीएक्टिवेट करना होगा। क्योंकि डाटा और फ्री कॉल्स ऑफर के चलते कई लोग 2-3 महीने में ही कई सिम ले लेते हैं, और फिर ऑफर खत्म होने पर सिम यूज नहीं करते, तो ऐसे सिम्स को आप ऊपर दिये गाइडेंस को फॉलो कर के डीटैच कर सकते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.