Presidential Candidate Decided in America : अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया भारत के आम चुनाव से अलग है। भारत में दोनों बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी या तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषण कर देती हैं या चुनाव के नतीजे आने के वाद इस पर फैसला होता है। अमेरिका में ऐसा नहीं होता है। यहां के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन (Presidential Candidate Decided in America) को लेकर जनता के बीच जाते हैं। दोनों दलों में उम्मीदवार बनने की चाहत रखने वाले लोग हर स्टेट में प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन में हिस्सा लेते हैं। प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन में जो जीतता है वह दोनों दलों की ओर से ऑफिशियल उम्मीदवार बनता है।
जानिए, अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कैसे तय होता है ?
How Presidential Candidate Decided in America
कॉकस क्या है
कॉकस का आयोजन स्कूल, जिम, टाउन हाल समेत अन्य पब्लिक प्लेस पर होता है। कॉकस एक तरह की स्थानीय बैठक है। इसका आयोजन दोनों प्रमुख राजनीतिक दल करते हैं। आयोजन में होने वाला खर्च भी यही उठाया करते हैं। बैठक में पार्टी के रजिस्टर्ड सदस्य जुटते हैं और राष्ट्रपति उम्मीदवारों के चयन (Presidential Candidate Decided in America) को लेकर समर्थन देने पर बात करते हैं।
प्राइमरी क्या है
कॉकस से अलग प्राइमरी का संचालन नियमित पोलिंग स्टेशन पर होता है। आमतौर पर इसके लिए स्टेट भुगतान करता है और संचालन राज्य निर्वाचन अधिकारी करते हैं। मतदाता सामान्य तौर पर गोपनीय बैलेट के जरिये अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करते हैं। प्राइमरी 2 तरह की होती है। क्लोज्ड प्राइमरी, जिसमें केवल पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर हिस्सा लेते हैं। दूसरी है ओपन प्राइमरी। इसमें किसी भी पार्टी का सदस्य होना जरूरी नहीं है।
समावेशी और पारदर्शी
Inclusive and Transparent
1970 से पहले डेलिगेट्स का चुनाव कॉकस के जरिये होता था। लेकिन 1972 में सुधार के बाद नामांकन प्रक्रिया को ज्यादा समावेशी और पारदर्शी (Inclusive and Transparent) बनाया गया। इसके बाद ज्यादातर राज्यों ने प्राइमरी को अपना लिया।
यूरोपीय देशों में व्यवस्था
जर्मनी में पार्टी कार्यकर्ता सीक्रेट बैलेट के जरिये उम्मीदवार चुनते हैं। इससे यहां 43 परसेंट जनप्रतिनिधि आपराधिक रिकार्ड वाले नहीं हैं। ब्रिटेन में परंपरा है कि स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता उम्मीदवार तय करते हैं।
ALSO READ : Gold Nanoparticles से सोने की तरह चमकने लगेगी आपकी स्किन ! भारत ही नहीं पैरिस यूनिवर्सिटी ने भी किया दावा
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts