Digital Rupee : डिजिटल रुपया UPI से अलग होगा। क्योंकि UPI से होने वाला भुगतान बैंक के माध्यम से होता है, जबकि डिजिटल करेंसी या रुपये का भुगतान एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में होता है और इसमें किसी तीसरे की कोई भूमिका नहीं होती है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ये बाते कही है। Digital Rupee की यही खासियत होगी कि इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं होगी। अब पिछले कुछ सालों में हमे UPI पेमेंट की ऐसी आदत लगी है कि जेब में फुटकर रुपये लेकर चलना ही भुल जाते हैं। तो डिजिटल रुपया के आने से देखा जाए तो हमारा ही फायदा है। तो आईये थोड़ा समझते हैं, Digital Rupee, कैसे UPI से अलग है।
UPI से अलग है Digital Rupee
UPI लेनदेन में दो बैंक अकाउंट में एंट्री होती है, जबकि Digital Rupee की एंट्री कॉमर्शियल बैंक के अकाउंट में नहीं की जाएगी। इसका रिकॉर्ड RBI द्वारा रखा जाएगा। यह ब्लॉक चेन टैकनीक पर बेज्ड है, जिससे आपका ब्योरा अधिक सेफ रहेगा। क्रेडिट कार्ड, इंटरने बैंकिंग या UPI जमा या क्रेडिट की सुविधा देते हैं। इसमें रिजर्व बैंक की कोई गारंटी नहीं होती, जबकि Digital Rupee में पुरा दायित्व रिजर्व बैंक यानी RBI का होता है।
Digital Rupee की निगरानी करेगा RBI
Digital Rupee की सिर्फ खास वॉलेट में ही रखा जा सकता है। इस वॉलेट को बैंक द्वारा जारी किया जाएगा, पर इसका पूरा कंट्रोल और इसकी निगरानी RBI करेगा। इसके जरिये आप पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट लेनदेन कर सकेंगे। इसमें लेन देन QR कोड के माध्यम से होता है।
टू-टियर मॉडल बेज्ड है Digital Rupee
Digital Rupee का डिस्ट्रीब्यूशन टू-टियर मॉडल पर बेज्ड है। इसे इशु और रिडीम दोनों RBI करेगा। वहीं इसके डिस्ट्रीब्यूशन और पेमेंट का जिम्मा बैंकों का होगा। यह मॉडल फिजिकल करेंसी की ही तरह काम करेगा।
Bonus : UPI से पेमेंट करना होगा और आसान –
UPI से पेमेंट को RBI ने और आसान बना दिया है। ग्राहक फ्यूचर में किसी खास पेमेंट को पहले ही ब्लॉक करवा सकेंगे और तय समय पर उसका पेमेंट अपने आप हो जाएगा। ग्राहक UPI के माध्यम से इस तरह का भुगतान एक से अधिक बार कर सकेगा। इससे ग्राहकों को ई कॉमर्स के पेमेंट में सहूलियत होगी।
NPCI जल्दी ही इससे रिलेटेड अलग से गाइडलाइन्स जारी करेगा। बीबीपीएस के माध्यम से अब प्रोफेशनल सेवा की फीस, टैक्स, शिक्षा फीस, किराया का भुगतान कर सकेंगे। NPCI भारत बिल पे लिमिटेड जल्द ही इस मामले में डीटेल निर्देश जारी करेगा। ताकि इस प्लेटफॉर्म से सभी तरह के पेमेंट किये जा सके।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.