China’s Super Soldier : सुपर सोल्जर आम सोल्जर्स से कई ज्यादा ताकतवर और कई ज्यादा खतरनाक। ये वर्ल्ड सुनते ही हॉलीवुड की मूवीज़ के सीन दिमाग में चलने लगते होंगे। और अब तो बॉलीवुड में भी सुपर सोल्जर पर मूवी बन चुकी है। अब पता चला है कि, फिक्शन की दुनिया में ही देखे जाने वाले इन सुपर सोल्जर्स पर China 2020 से ही काम कर रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पिछले 2 सालों से इसपर (China’s Super Soldier) काम कर रहा है। पर कैसा होगा ये सुपर सोल्जर। ऐसी क्या टेक्नोलॉजी है जिससे चीन सुपर सोल्जर को तैयार कर रहा है। और चीन के अलावा भी कितने देश सुपर सोल्जर टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं ?
Super Soldier, आम सोल्जर से कितना अलग, क्या है खासियत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सुपर सोल्जर किसी भी परिस्थिति में बीमार नहीं पड़ सकता, जबकि आम सोल्जर मौसम, खान पान के चलते बीमार पड़ सकते हैं। सुपर सोल्जर कई दिनों तक भूखे-प्यासे दुश्मनों से लड़ सकता है। ये इसमोशनलेस और आम सैनिकों से ज्यादा खूंखार होंगे। नेचर बायोटेक्नोलॉजी जर्नल के अनुसार, दुश्मनों पर निशाना लगाने में आम सोल्जर्स से ज्यादा परफेक्ट होंगे सुपर सोल्जर। केमिकल वार का भी सुपर सोल्जर पर कोई असर नहीं होगा। जेनेटिक मॉडिफिकेशन के कारण सुपर सोल्जर घायल होने पर भी ज्यादा देर तक जंग के मैदान में टिका रह सकता है।
किस Technology से बनाए जाएंगे सुपर सोल्जर
साल 2012 में France की महिला वैज्ञानिकों एमैनुएला करपेंटर (Emmanuelle Charpentier) और जेनिफर डोंडा (Jennifer Dounda) ने मिलकर CRISPR नाम की एक टेक्नोलॉजी का पता लगाया था। इनका दावा था कि इंसान के DNA में बदलाव कर जैसा चाहे वैसा बच्चा पैदा किया जा सकता है। इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चीन भी सुपर सोल्जर (China’s Super Soldier) बनाने में कर रहा।
एमेरिकन इंटेलिजेंस के मुताबिक, चीन CRISPR टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से चीनी सोल्जर्स के DNA ले रहा है। और DNA में बदलाव कर सुपर सोल्जर बनाने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका के साथ ब्रिटेन ने भी इस दावे को सही बताया है। Wall Street Journal की रिपोर्ट की मुताबिक चीन दुनिया का सबसे ज्यादा ताकतवर देश बनना चाहता है और सुपर सोल्जर (China’s Super Soldier) इसी का एक हिस्सा है।
Photo – Getty Images
सुपर सोल्जर पर काम करने वाला चीन अकेला देश नहीं
अपनी किताब The Pentagon Brain में एनी जेकब्सन ने लिखा है कि अमेरिका इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। अमेरीकी सरकार ने भी 2019 में जीन एडिटिंग की बात को एक्सेप्ट किया था। 2021 में ब्रिटेन ने भी जीन एडिटिंग टेक्नोलॉजी के लिए 8 हजार करोड़ रुपये देने का अनाउंसमेंट किया है।
2019 में DARPA (Defense Advance Research Project Agency) ने जेनेटिक एडिटिंग के जरिये सुपर सोल्जर बनाने का दावा किया था। 2021 में फ्रांस के मिलिट्री एथिक्स कमिटी ने भी सुपर सोल्जर बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। रशिय़ा भी पिछले पांच सालों से सुपर सोल्जर प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.