Apk File Scam : पिछले कुछ दिनों में आपके वाट्स एप के कई ग्रुपों में डियर वैल्यू कस्टमर, रिवार्ड रुपीज 5,980 इज सक्सेजफुली एक्टिवेटेड एंड विल एक्सपायर टुडे.. नाऊ रिडीम.. थ्रो एसबीआइ रिवार्ड एपीके इंस्टाल एंड क्लेम योर रिवार्ड बाइ कैश डिपाजिट इन योर अकाउंट… जैसे मैसेज देखने को मिल रहे होंगे. इसके साथ एक एपीके फाइल (Apk File Scam) भी भेजी जा रही है. जो असल में एक एंड्राइड एप्लीकेशन हैं. कई लोग लालच में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर रहे हैं. 2.3 एमबी की यह एप्लीकेशन पलक झपकते ही आपके फोन में इंस्टाल हो जाती है… और फिर आपका फोन आपके कंट्रोल से बाहर हो जाता है.
इस तरह होता है Apk File Scam
साइबर ठग अपने इस नए पैंतरे से लोगों के फोन हैक कर रहे हैं. फिर शुरू होता है ब्लैकमेलिंग और रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों से रुपये मांगने का सिलसिला. ऐसे में इस ठगी और नई मुसीबत से बचने के लिए आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है. फोन में एक बार एप्लीकेशन इंस्टाल होने के बाद साइबर ठग आपके वाट्स एप अकाउंट पर लगी डिसप्ले पिक्चर (डीपी) को बदल देते हैं. इसी के साथ आप जिन-जिन ग्रुपों से जुड़े हैं, उनके एडमिन है, उनका नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदल जाता है. साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि, ठग समय-समय पर अपना पैंतरा बदलते रहते हैं. जिससे लोगों को झांसे में लेकर आसानी से ठगा जा सके. इस समय एपीके फाइल को भेजकर लोगों के फोन का रिमोट एक्सिस लिया जा रहा है.
कैसे बंद करे आटो डाउनलोड ?
- ऑटो डाउनलोड बंद करने के लिए सबसे पहले वाट्स एप के राइट साइड की तरफ ऊपर की ओर तीन डॉट दिखाई देंगी. उन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्टोरेज एंड डाटा पर क्लिक करें. वहां नीचे की तरफ व्हेन यूजिंग मोबाइल डाटा का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद फोटो, आडियो, वीडियो और डाक्यूमेंट के विकल्प दिखाई देंगे. सभी के आगे एक-एक बॉक्स बना होगा सभी बॉक्स पर लगे सही के निशान को हटा दें.
- ठीक इसी तरह से आपको व्हेन यूजिंग मोबाइल डाटा के ठीक नीचे दिख रहे व्हेन कनेक्टेड आन वाई-फाई और व्हेन रोमिंग वाले आप्शन में भी करना है. इससे आपका ऑटो डाउनलोड बंद हो जाएगा.
कैसे लगाएं टू स्टेप वैरिफिकेशन
- टू स्टेप वैरिफिकेशन के लिए आपको पहले की तरह तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. इसमें सबसे नीचे सेटिंग के आप्शन में आना है. इसके बाद अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करें.
- इसमें टू स्पेप वेरिफिकेशन वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने के बाद आप अपना पासवर्ड डाल दें. इसके बाद हैकर से आप दो कदम आगे हो जाएंगे. वह उसे हैक नहीं कर पाएगा.
इस ठगी से बचने के लिए क्या करें ?
- अपने वाट्सएप में सबसे पहले आटो डाउनलोड बंद कर दें.
- वाट्सएप में टू-स्टेप वैरिफिकेशन को जरूर आन कर लें.
- वाट्सएप के जरिए आई किसी भी एपीके फाइल को डाउनलोड न करें जब तक वह आपके परिचित और भरोसे के व्यक्ति ने न भेजी हो.
- यदि किसी परिचित ने भी एपीके फाइल (Apk File Scam) भेजी है तो एक बार उससे फोन करके जानकारी करें तभी डाउनलोड करें.
ALSO READ : Digital Arrest से कैसे शिकार को वश में कर लेते हैं ठग, खुद को डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचाएं