Hide Online Status : WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कई नए प्राइवेसी फीचर लॉन्च किए हैं। इसमें से एक जो वाट्सऐप यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आने वाला न्यू फीचर है, ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करना। जी हां, अब वाट्सऐप यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को भी हाइड (Hide Online Status) कर सकते हैं। आप अपने Last Seen के अलावा अपने वाट्सऐप ऑनलाइन सीन को अपने बॉस या अपनी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रैंड से छिपाना चाहते हैं, तो अब आप ऐसा कर सकते हैं।
How to hide WhatsApp online status । वाट्सऐप पर ऑनलाइन सीन को कैसे हाइड करें
Step 1– Android या iOS यूजर्स को सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा
Step 2- अपने स्मार्टफ़ोन में WhatsApp ऐप ओपन करें
Step 3– Setting Menu पर जाएं
Step 4– अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें
Step 5– प्राइवेसी ऑप्शन पर Scroll करें
Step 6– Last Seen और Online पर क्लिक करें
Step 7– अब, आप ‘who can see when I’m online‘ ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं
Step 8– इसके बाद यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Everyone और Same as Last seen इसमें से आप अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
इन दोनों ऑप्शन में से Everyone तो आपको पता ही होगा, दूसरा ऑप्शन सेम एज़ लास्ट सीन का मतलब है, कि आपने अपने लास्ट सीन में जिस भी ऑप्शन को सेलेक्ट किया होगा, वहीं फीचर Who can see when I’m online में भी सेलेक्ट होगा। ज्यादातर लास्ट सीन हाइड करने वाले नोबडी (Nobody) ऑप्शन ही चूज़ करते हैं।
इस फीचर के पहले तक वाट्सऐप यूजर अपने लास्ट सीन को ही Hide कर सकते थें। ऑनलाइन आने पर आपका वाट्सऐप स्टेटस ऑनलाइन शो करने लगता था। पर इस फीचर को इनेबल करने के बाद ऐसा नहीं होगा। मेटा की ओर से हाइड ऑनलाइन स्टेटस (Hide Online Status) फीचर को लॉन्च करने का एम यूजर की प्राइवेसी का ध्यान रखना है।
WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में privacy से जुड़े कई नए फीचर लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि प्लेटफॉर्म पर सभी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जिसका मतलब है कि संदेश भेजने वाले और प्राप्त करने वाले के अलावा कोई भी चैट नहीं पढ़ सकता है। WhatsAppया पेरेंट कंपनी Meta भी नहीं। वाट्सऐप ने ग्रुप्स के लिए भी कुछ फीचर्स लॉन्च किये हैं, जिनमें 32 लोग वीडियो कॉलिंग, 1024 ग्रुप पार्टिसिपेंट्स और बहुत कुछ शामिल हैं। WhatsApp ने कहा कि ये फीचर अगले कुछ महीनों में एवलेबल हो जाएंगे।
Read Also – Stroke : शराब पीने से युवाओं में बढ़ जाता है Stroke का खतरा, नई स्टडी ने किया Alert
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.