Henley Passport Index 2024 : 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया गया है, जिसमें फ्रांस ने टॉप पोजिशन हासिल किया है, जबकि भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पिछले साल से एक पोजिशन फिसलकर 84वें से 85वें पर आ गई है। भारत की रैंकिंग में यह गिरावट हैरानी भरी हो सकती है, क्योंकि पिछले साल जहां भारतीय पासपोर्ट धारक (Indian passport holder) 60 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते थे, वहीं इस साल यह नंबर बढ़कर 62 हो गई है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है। 2024 में, फ्रांस इस लिस्ट में सबसे आगे है, जिसके पासपोर्ट से 194 देशों में वीज़ा-मुक्त (VISA Free) पहुंच प्रदान की जाती है।
फ्रांस के अलावा ये देश टॉप पर
Henley Passport Index 2024
फ्रांस के साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी इस लिस्ट में टॉप पोजिशन वाले देशों में हैं। वहीं, पाकिस्तान पिछले साल की तरह 106वें स्थान पर बरकरार है, जबकि बांग्लादेश 101वें से फिसलकर 102वें स्थान पर आ गया है। भारत के पड़ोसी देश मालदीव का पासपोर्ट मजबूत बना हुआ है और वह 58वें स्थान पर कायम है। मालदीव के पासपोर्ट धारक 96 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा का आनंद ले रहे हैं।
भारत की रैंकिंग में गिरावट पर क्यों ?
ईरान, मलेशिया और थाईलैंड की ओर से भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश की हालिया घोषणा के बाद भी भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पिछले 19 सालों के डेटा से अपनी रैंकिंग प्राप्त करता है, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के सब्जेक्ट डेटा पर आधारित है, जिसमें दुनिया भर में 199 अलग अलग पासपोर्ट और 227 ट्रैवेल डेस्टिनेशन को शामिल किया गया है।
इस लिस्ट (Henley Passport Index 2024) को मंथली अपडेट किया जाता है और इंडिपेंडेंट देशों के नागरिकों के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड के रूप में कार्य करता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स का डेटा पिछले दो दशकों में वैश्विक गतिशीलता में महत्वपूर्ण बदलावों का संकेत देता है। 2006 में, लोग औसतन 58 देशों में वीज़ा-मुक्त यात्रा कर सकते थे, जबकि इस साल यह संख्या लगभग दोगुनी होकर 111 देशों तक पहुँच गई है।
ALSO READ – इन 4 तरीकों से बंद करवा सकते हैं अपना क्रेडिट कार्ड, नहीं खराब होगा आपका क्रेडिट स्कोर
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts