Health Insurance Discount: रोजाना सुबह तेज चलकर सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि अपनी जेब का भी ख्याल रखा जा सकता है. साल में एक निश्चित दिन तक दस हजार कदम चलकर हेल्थ इंश्योरेंस के रिन्युअल प्रीमियम पर 30 परसेंट तक की बचत (Health Insurance Discount) की जा सकती है. इस काम के लिए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एप को डाउनलोड करके उसे गूगल फिट से सिंक करना होगा. ताकि कंपनी को पता चल सके कि बीमाधारक रोजाना कितने कदम चल रहा है.
हेल्थ इंश्योरेंस बेचने वाली केयर हेल्थ, निवा बुपा, मनिपाल, आदित्य बिरला जैसी कई कंपनियां इस तरह की पेशकश कर रही हैं. अलग-अलग कंपनियों ने अपना अलग क्राइटेरिया बना रखा है. लेकिन साल के 365 दिनों में कम से कम 270 दिन दस हजार कदम चलने पर ही कंपनी प्रीमियम राशि में छूट (Health Insurance Discount) देती है. कुछ कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस में शामिल सभी बीमा धारकों के दस हजार कदम चलने पर 30 परसेंट तक की छूट दे रही है.
अगर इंश्योरेंस में परिवार के 4 सदस्य शामिल है और सिर्फ 1 व्यक्ति ही 10 हजार कदम चलने की शर्त को पूरा कर पाता है तो उसे 7.5 परसेंट की छूट मिलेगी. इंश्योरेंस में सिर्फ एक व्यक्ति शामिल है और वह फिटनेस की शर्त को पूरा करता है तो उसे 12 परसेंट तक की छूट मिल सकती है.
कुछ कंपनियां साल में 230 दिन भी दस हजार कदम चलने पर प्रीमियम राशि में कुछ छूट दे देती है. लेकिन अगर कोई बीमाधारक दस हजार से एक कदम भी कम चलता है तो उस दिन की गिनती नहीं होगी. इंश्योरेंस खरीदते समय बीमाधारकों को अपने एजेंट से इसकी जानकारी लेनी चाहिए.
बीमाधारकों और कंपनियों दोनों को फायदा
कंपनियों का मानना है कि ऐसी पेशकश से बीमाधारकों के साथ उन्हें भी फायदा है. रोजाना दस हजार कदम चलने वाले व्यक्ति के बीमार पड़ने या अस्पताल में भर्ती होने की आशंका कम हो जाती है. इससे बीमा क्लेम में कमी आएगी. हेल्थ इंश्योरेंस का औसतन क्लेम दो लाख रुपये तक पहुंच गया है और क्लेम की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जानकारों का कहना है कि हेल्थ इंश्योरेंस की खरीदारी लगातार महंगी होती जा रही है. पिछले 1 साल में हेल्थ इंश्योरेंस की खरीदारी कीमत में 15-20 परसेंट तक का इजाफा हुआ है. ऐसी स्कीम से बीमाधारकों को राहत मिलेगी.
एप से रोजाना (Health Insurance Discount) चलने की पूरी जानकारी कंपनी को स्वतः मिल जाती है और रिन्युअल के दौरान प्रीमियम राशि अपने आप कम हो जाती है. स्वास्थ्य के प्रति सजगता से इस स्कीम का फायदा उठाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
ALSO READ – Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के 21 साल होते ही मिलेंगे ₹71 लाख! जानिए सरकार की जबरदस्त योजना